जालसाजों के गिरोह का सरगना बाबा अमरीक गिरफ्तार,जमीन बेचने के नाम पर ठगे थे करोड़ों रुपये

0

देहरादून(उद संवाददाता)। कई राज्यों में जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने वाले अमरीक गैंग का सरगना बाबा अमरीक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। करीब छह माह से पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दर्जनों शहरों में दबिशें दी। आरोपी के खिलाफ कई राज्यों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। यहां भी उसने दो कारोबारियों से करोड़ों रुपये ठगे थे। इस गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, यमुनानगर हरियाणा निवासी दो आरोपियों के खिलाफ कुर्की वारंट भी जारी किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों राजपुर थाने में गोविंद सिंह पुंडीर ने संजय गुप्ता और संजीव कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपियों ने गोविंद सिंह से 15 करोड़ रुपये ठग लिए थे। इसमें मुख्य सरगना अमरीक सिंह का नाम सामने आया। मामले में 14 जुलाई को अदनान, अमजद अली, शरद गर्ग साहिल को गिरफ्तार किया गया। जबकि, रणवीर सिंह नाम के आरोपी को बी वारंट पर देहरादून लाया गया। पुलिस लगातार बाबा अमरीक की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। मुखबिरों की सूचना पर बाबा अमरीक को हिमाचल के पोंटा साहिब से एसओ राजपुर पीडी भट्टðी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबा अमरीक उर्फ मलकीत निवासी नाडा साहिब, थाना चंडी मंदिर, पंचकुला हरियाणा का रहने वाला है। पूछताछ में अमरीक ने बताया कि वह सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को जमीन दिलाने के एवज में उनके साथ धोखाधड़ी करता है। लोगों को सस्ते दामों में जमीन बेचने का लालच देकर बुलाया जाता है। जमीन के एवज में मोटी धनराशि लेने के बाद तरह-तरह के बहाने बनाकर जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए बार-बार समय लिया जाता है। मौका देखकर सभी आरोपी वहां से भाग जाते हैं और नए ग्राहक की तलाश करने लगते हैं। गोविंद सिंह पुंडीर के अनुसार अगस्त 2023 में उसके भाई उपेंद्र की अमजद अली निवासी छुटमलपुर सहारनपुर हाल निवासी जोहड़ी राजपुर और अदनान के साथ मुलाकात हुई थी। अमजद ने पीड़ित के भाई को बताया कि महाराष्ट्र के एक बड़े बाबा अमरीक सिंह स्कूल और आश्रम बनाने के लिए जमीन देख रहे हैं। लेकिन बाबा जमीन की पहले मिðी चेक करते हैं। इसके लिए पीड़ित ने तीन जमीनों की मिट्ट उन्हें दे दी। इसके बाद आरोपी अमजद और अदनान ने पीड़ित के भाई को मिðी पास न होने की बात कही। सितंबर 2023 में अमजद, राम अग्रवाल, सचिन गर्ग उर्फ छोटा काणा, मुकेश गर्ग उर्फ बड़ा काणा, सुमित बंसल, अर्जुन शेखावत, रणवीर, अदनान ने पीड़ित से दोबारा मिलकर कुछ किसानों की ओर से करनाल हरियाणा में अपनी जमीन बेचने की बात की। इस पर उन्होंने साझेदार बनाकर मुनाफे का लालच दिया। इस पर पीड़ित ने विश्वास में आकर आरोपियों को 15 करोड़ रुपये दे दिए। लेकिन रजिस्ट्री नहीं की। जब दोबारा रजिस्ट्री कराने गए तो बताया गया कि बाबा को रुपयों के साथ इनकम टैक्स ने पकड़ लिया है। बदले में छह करोड़ रुपये मांग रहे हैं। तीन करोड़ रुपये स्वयं देने और तीन करोड़ की व्यवस्था पीड़ित से करने के लिए कहा। रुपये का इंतजाम न होने पर पूर्व में दिया गया पूरा पैसा जब्त होने का डर दिखाया। इसके बाद पीड़ित ने विश्वास में आकर तीन करोड़ रुपये दे दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.