काशीपुर में एसएसपी मणिकांत का मिड नाईट एक्शन: रात के डेढ़ बजे बीच चौराहे पर लगाई गश्ती पुलिस टीमों की चौपाल

0

रात्रि के समय गश्त, होटल, ढाबों की चेकिंग करें तथा शांति भंग करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करें
काशीपुर (उद संवाददाता)। कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए जनपद के नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने देर रात काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर पुलिस कर्मियों की चौपाल लगाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने काशीपुर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को चौपाल में तलब किया और अपराधों की समीक्षा भी की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा रात्रि करीब एक बजे काशीपुर पहुंचे उन्होंने कानून व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही महाराणा प्रताप चौराहे पर गश्ती पुलिस, पिकेट, चीता मोबाइल आदि के साथ चौपाल लगायी। एसएसपी ने थाना और चौकियों के अपराधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को भी शीघ्र निपटाने के लिए कहा। एसएसपी ने चौपाल के माध्यम से अपराध नियंत्रण तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा एनवीडब्ल्यू के मामलों पर टीम बनाकर तीव्र कार्यवाही कर अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय गश्त को प्रभावी किया जाये। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाये, क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, ढाबों की चेकिंग करें तथा शांति भंग करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करें। देर रात्रि डेढ़ बजे एसएसंपी के दौरे से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मचा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.