उत्तराखंड में शरारती तत्वों की साजिश नाकाम: ट्रेन पलटने के लिए रेलवे ट्रैक पर बीचो बीच रखा लोहे का पोल

0

काठगोदाम- देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,आरोपियों की तलाश शुरू
रूद्रपुर/ रामपुर(उद संवाददाता)। देश के कई राज्यों में रेलवे लाईन पर लोहे के रॉड व अन्य वस्तओं के जरिये रेलगाड़ियों को डिरेल करने की की घटनायें लगातार बढ़ रही हैं। वहीं अब उत्तराखंड में भी ऐसी ही एक घटना से रेलवे की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। रेलवे लाइन पर किसी शरारती तत्वों द्वारा लोहे का खंभा रखे जाने पर खलबली मच गई । देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। बता दें कुछ आपराधिक तत्वों ने ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश कर रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रख दिया था। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना बुधवार रात रुद्रपुर स्टेशन से दूर उत्तर प्रदेश सीमा में स्थित बिलासपुर क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ आपराधिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रख दिया था। इस दौरान वहां से देहरादून से काठगोदाम जाने वाली नैनी-दून जन शताब्दी ट्रेन को गुजरना था। ट्रेन बिलासपुर क्षेत्र में होम सिग्नल के पास पहुंची ही थी कि लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर पड़ी जहां कुछ सामान रखा हुआ था।लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने नीचे उठाकर ट्रैक पर देखा तो वहां आर पार लोहे के पोल रखे हुए थे। जिसकी सूचना उन्होंने रुद्रपुर स्टेशन के साथ-साथ स्टेशन अधीक्षक बिलासपुर और जीआरपी-आरपीएफ को दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों ने ट्रैक से पोल को हटाया। कारण 20 मिनट बाद ट्रेन वहां से रवाना हुई।घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाग मुकदमा दर्ज करवाने के बाद तलाश शुरू कर दी है। पूर्वाेत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम लोको पायलट ने ट्रैक पर पोल रखने की सूचना दी है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टन टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। काठगोदाम- देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे लाइन से खंभा हटाकर ट्रेन को गुजर गया। वहीं ट्रेन 20 मिनट लेट होकर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उधर पुलिस अधीक्षक तथा जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर जायजा लिया। रुद्रपुर बॉर्डर से सिटी क्षेत्र की बलवंत एनक्लेव कालोनी के पीछे रेलवे लाइन पर खंभा संख्या 45/10 तथा 11 के बीच लोहे का भारी भरकम बिजली का पोल रखे होने पर बुधवार की रात खलबली मच गई। इस दौरान बिलास चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से मिलने वह मौके पहुंच गए। बताया कि काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12091 देहरादून से वापस काठगोदाम जा रही थी। इसी बीच ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे लाइन पर बिजली का खंभा देख तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेल को बेपटरी होने से बचा लिया। पटीरी के बीचों बीच बिजली का खंभा रखे होने की सूचना से रेलवे भिाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर खंभे को रेलवे लाइन से हटकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। बताया जाता है कि रात्रि 9ः45 पर एक्सप्रेस ट्रेन को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचना था। जबकि वह 10 मिनट देरी से चल रही थी। ट्रेन 10ः15 पर रेलवे स्टेशन रूद्रपुर उत्तराखंड पहुंची। तब जाकर ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक तथा जीआरपी पुलिस को मामले से अवगत कराने पर रेल कर्मियों तथा जीआरपी पुलिस में खलबली मच गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक विद्या किशोर मिश्र ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वह ऐसे शरारती तत्वों पर नजर रखें और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उधर सूचना पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जीआरपी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं रेलवे के सुरक्षा अधिकारियो ने पटरी के बीचों बीच रखे गये बिजली के पोल रखने की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शरारती तत्वों द्वारा ऐसी हरकत को अंजाम दिया गया है। संदिग्धों की धड़पकड़ के साथ ही बिजली का खंबा छोड़ने की विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं रेलगाड़ी को डीरेल करने के पीछे किसी बड़ी साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.