चौकी प्रभारी के खिलाफ फूटा गुस्सा: सिख युवक का कॉलर पकड़कर हाथापाई करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। शहर की आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल का एक सिख युवक का कॉलर पकड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो चेकिंग का बताया जा रहा है। दरोगा पर युवक से बदसलूकी के आरोप लग रहे हैं। दरोगा के कारनामे के खिलाफ गुरूवार को व्यापारियों और सिख समाज के लोगों ने पहले आदर्श कालोनी अैोर फिर कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जानकारी के अनुसार बुधवार रात अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। दो मिनट के वीडियो में सड़क पर बाइक गिरी दिख रही है। वीडियो में आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल युवक का कॉलर और हाथ पकड़े हुए दिख रहा है। हेलमेट लगाए इंचार्ज मोबाइल में किसी से बात कर रहा है। इसी बीच वहां लोगों के जमा होने पर दरोगा कालर छोड़कर युवक का हाथ पकड़ लेता है। इधर वीडियो बना रहा युवक कहता सुना जा रहा है कि युवक के साथ हाथापाई नहीं करनी चाहिए थी। वहां मौजूद एक पुलिस कर्मी चालान मशीन लेकर खड़ा दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग दरोगा के व्यवहार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दरोगा की हरकत के विरोध में गुरूवार को व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों और सिख समाज के लोग आदर्श कालोनी चौकी आ धमके और उन्होंने चौकी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी कर दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने रोषित स्वर में कहा कि नगर की जनता पुलिस की वर्दी में गुंडों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आदर्श कालोनी के व्यापारियों के साथ ही आम जनता में चौकेी प्रभारी की दबंगई के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा रात्रि 9 बजे ही चौकेी प्रभारी क्षेत्र में ठेली कारोबारियों को दुकान बंद करने को कहते हैं। वहीं धार्मिक स्थानों में जाकर श्रद्धालुओं के वाहनों का चालान करने लग जाते हैं। राह गुजरते लोगों सेे पूछताछ के नाम पर अभद्रता करने लगते हैं। संजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौकेी प्रभारी के यह कारनामे देखकर ऐसा लगता है कि यह कांेई पुलिस कर्मी नहीं बल्कि पुलिस की वर्दी में कोई गुंडा घूम रहा है। उन्होंने कहा कि यदि चौकेी प्रभारी को दबंगई दिखाने का ही शौक है तो इन्हें देश की सीमा पर भेज देना चाहिए जहां यह सीमा पार के लोगों को अपनी दबंगई दिखा सकते हैं। यहां की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि चेकिंग के नाम पर निर्दोष युवक के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया, जो कि मित्र पुलिस की छवि को भी खराब करने वाला कृत्य है। उन्होंने कहा कि चेकिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जायेगा। चौकी में मौजूद एसपी सिटी मनोज कत्याल ने उन्हंें कोतवाली में आकर वार्ता करने को कहा। जिसके बाद व्यापारी व सिख समाज के लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी दरोगा के निलंबन की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों को बताया गया कि चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर कर दिया गया है, लेकिन प्रदर्शनकारी निलंबन या जिले से बाहर भेजने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान मनोज छावड़ा, संदीप राव, रणजीत सागर, गौरव गांधी, चेतन अरोरा, रवि खनीजो, सनी मंुजाल, सचिन मुंजाल, अंग्रेज सिंह, लखविन्दर सिंह, सुखविन्दर सिंह, इन्द्रजीत सिह, अनिल रावत, मनोज मदान ,राजेश कामरा,विक्की सम्राट ,अमरीक सिंह, जोगेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, हरवीर सिंह, रवि अरोरा, इकबाल सिंह, जतिन नागपाल, मुदित गंभीर, अनमोल खुराना, प्रवीण बांगा , सचिन मुंजाल,सोनू गगनेजा, मनीष ठुकराल, विक्की आहूजा आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किया चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल को लाईन हाजिर
रुद्रपुर। सिख युवक से चेकिंग के दौरान बदसलूकी के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल को लाईन हाजिर कर दिया है। देर शाम चेकिंग के दौरान आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल का एक युवक का कॉलर पकड़े वीडियो वायरल हुआ था। इससे लोगों में आक्रोश है। मामले को लेकर आज विधायक शिव अरोरा ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से बात कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दरोगा के खिलाफ लगे आरोपों को देखते हुए एसएसपी ने मामले में त्वरित एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.