उत्तराखंड में आखिर चल क्या रहा है ? सामने आई तस्वीर …पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं गुप्ता ब्रदर्स !

0

उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो,चर्चाओं के बाजार गर्म
देहरादून। उत्तरखंड में चर्चित गुप्ता बंधुओं पर 500 करोड़ में प्रदेश सरकार को गिराने की साजिश को लेकर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अब एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। उत्तरखंड में सरकार गिरने की साजिश रचने के आरोपो को लेकर चौतरफा हंगामा होने के बावजूद राज्य की धामी सरकार ने मौन धारण कर लिया है। हालांकि विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने इस मसले की जांच के लिए स्पीकर से उम्मीद जतायी है और उनके फैसले का इंतजार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा में गुप्ता बंधुओं पर 500 करोड़ से सरकार गिराने की साजिश रचने को लेकर अपने बयान की ढपली बाजाकर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने उत्तराखंड की सियासत में अपना प्रभाव छोड़ने का भी प्रयास किया है। इतना ही नहीं निर्दलीय विधायक के बयान की असली सच्चाई भले की अभी सबके सामने नहीं आयी हो मगर अब एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ गुप्ता ब्रदर्स की नजदीकियों को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे है। पूर्व में लगाये गये आरोपों को लेकर निर्दलीय विधायक ने एक तस्वीर से जोड़कर कई संगीन आरोप भी लगाने के प्रयास किये है। हांलाकि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के समर्थकों की माने तो किसी पूंजीपति और उद्योगपतियों से रिश्ते और नातेदारी निभाना कोई गलत बात नहीं है। किसी के साथ संबंध होना कोई गुनाह नहीं है और फोटो होना भी गुनाह नहीं किसी की पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर न हो तो अच्छा है। गौरतलब है कि गैरसैंण में चले मानसून सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक ने गुप्ता बंधुओं पर उत्तराखंड सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि इसके लिए गुप्ता बंधु 400 से 500 करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार हैं। विधायक के इस बयान को लेकर जहां सियासत गरमाई और इस मामले की जांच कराने की मांग भी उठ रही है। मामले की जांच कराने की मांग के बीच अब उत्तराखंड में सरकार गिराने की कोशिश लेकर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर आप पोस्ट की गई इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो उत्तराखंड में क्या चल रहा है ? यहां सरकार को कौन अस्थिर करना चाहता है सब कुछ साफ-साफ नजर आने वाला है।
तभी कहूं…सबसे ज्यादा दर्द त्रिवेंद्र रावत जी को क्यों हुआ?
आपको बता दें कि उमेश कुमार ने जिस फोटो को शेयर किया है उसमें पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अजय गुप्ता नजर आ रहे हैं। अजय गुप्ता उन्हीं गुप्ता बंधुओं में से एक हैं जिनका नाम दक्षिण अफ्रीका की सरकार अस्थिर करने से लेकर अमेरिका की गुप्तचर एजेंसी FBI द्वारा ब्लैकलिस्ट करने, दुबई में हाउस अरेस्ट होने, इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने, सहारा कंप्यूटर्स से मनी लाउंड्रिंग करने और उत्तराखंड के प्रतिष्ठित व्यापारी के आत्महत्या से जुड़ा है। उमेश शर्मा ने दावा किया है कि ये तस्वीर 11 सितंबर 2024 की है। आगे उन्होंने लिखा है कि उत्तराखंड के सारे काम-धाम छोड़कर त्रिवेंद्र सिंह रावत सहारनपुर में काले कारनामों वाले अजय गुप्ता के छड़ी पूजन में पहुंचे हैं। उमेश कुमार ने गुप्ता बंधुओं के काले कारनामे बताते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुछ सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा है कि “आखिर त्रिवेंद्र जी इतनी मेहरबानी गुप्ता बंधुओं पर क्यों कर रहे हो??, आप अभी तक गुप्ता बंधुओं के आगे पीछे क्यों घूम रहे हो त्रिवेंद्र जी ??, तो क्या काले कारनामों वाले गुप्ता बंधुओं की शह पर ही सरकार को अस्थिर करने के लिए लगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हो ??” आगे अपनी पोस्ट में उमेश कुमार ने लिखा है कि क्या अब मान लेना चाहिए कि क्या ये कड़ी अब जाकर जुड़ गई है कि सरकार गिराने का षड्यंत्र कहां से हो रहा है और कौन-कौन मोहरे है। उमेश कुमार के इस पोस्ट के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.