रूद्रपुर,सितारगंज एवं गदरपुर क्षेत्र से आए बंगाली समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री से की भेंट

0

विधायक शिव अरोरा सहित भाजपा व बंगाली समाज के प्रतिनिधिमंडल ने समस्याएं रखी
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा और विधायक श्री शिव अरोड़ा के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज, गदरपुर एवं रूद्रपुर क्षेत्र से आए बंगाली समुदाय के लोगों ने भेंट की हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य में विस्थापित बंगाली समुदाय के सदस्यों को जारी किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों से “पूर्वी पाकिस्तान” शब्द हटाये जाने हेतु मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा जो समस्याएं रखी गई हैं, उन पर गहनता से विचार कर उचित समाधान करने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना से कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा विभिन्न समुदायों की समस्याओं का हर संभव समाधान के लिए सरकार द्वारा निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। वही विधायक शिव अरोरा ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण व्यवहारिक मांगों को रखा। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण मांग बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की बात रखी, विधायक अरोरा बोले आजादी बाद से देश के कई प्रदेशो मे जहाँ बंगाली समुदाय के लोगो निवास करते है उनको अनुसूचित जाति का दर्जा देकर सुविधाएं दी जाती है। वही बात करे हमारे राज्य उत्तराखंड की तो बंगाली समाज के लोगो को अनुसूचित जाति की सुविधा से वँचित रखा है जबकि बंगाली समाज आर्थिक शैक्षिक रूप से काफ़ी पिछड़ा हुआ है, जिन्हे अन्य समाज के समक्ष लाने हेतु अनुसूचित जाति का दर्जा देने उचित होगा, विधायक ने कहा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इन्हे अनुसूचित जाति का दर्जा देने हेतु अपनी संस्तुति केंद्र सरकार को भेज दी है। ऐसे मे आपके नेतृत्व वाली सरकार जो सदैव प्रदेश हित मे निर्णय लेने के लिये जानी जाती है इस महत्वपूर्ण विषय पर उक्त प्रस्ताव की केंद्र मे पैरवी कर इसकी स्वीकृति कराने पर विचार करे जोकि बंगाली समाज के लिये न्यायसंगत होगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा अनुसूचित जाति का दर्जा मिलने की मांग बंगाली समाज द्वारा लम्बे समय से होती आ रही है जिसपर हम आशा करते है कि आप इसमें उचित कार्यवाही करते हुए इस प्रस्ताव पर अवश्य विचार करेंगे।वही विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत करवाया कि बंगाली भाषा धीरे धीरे विलुप्त होते जा रही है जिसका मुख्य कारण है कि बंगाली भाषा मे किसी भी प्रकार का अध्ययन का कोई व्यवस्था नहीं है तो वही नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत मात्र भाषाओ को पाठ्यक्रम मे लाये जाने पर विशेष ध्यान दिया गया है एवं शिक्षण हेतु इन क्षेत्रों मे बंगाली शिक्षक की नियुक्ति किये जाना न्यायसंगत होगा।विधायक अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कहा श्री हरिचंद गुरुचंद छात्रवृति कोष की स्थापना कि गयी थी जिसमे बंगाली समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती थी लेकिन काफी समय से इसके मिलने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके समाधान करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर बंगाली समुदाय से श्री उत्तम दत्ता, श्री हिमांशु सरकार, श्री के.के.दास, श्री विष्णुपद प्रमाणिक, श्री देबू मण्डल, श्री कार्तिक राय, श्री सुनील विश्वास श्री संजय बाछाड़, श्री गोपाल सरकार, श्री विधान दास, श्री रवि मजूमदार, श्री अशोक माली, श्री कृष्ण पद मण्डल, श्री रविन्द्र विश्वास, श्री विक्की राय, श्री मयंक अगवाल, श्री विश्वजीत हालदार, श्री अशोक मण्डल, श्री प्रभाकर राय, श्री शंकर गोलदार और श्री पंकज बसु मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.