सरकार ने निकाय चुनाव और टालने का प्रयास किया तो कांग्रेस करेगी आंदोलनः हरदा

0

पूर्व सीएम ने कहाः भाजपा राहुल फोबिया से ग्रस्त, बांग्लादेश पर पीएम मौन
हरिद्वार(उद संवाददाता)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में मौन हैं। भारत के पड़ोसी देशों से संबंध भी चिंताजनक हैं। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा राहुल फोबिया से ग्रस्त हैं। राहुल गांधी की ओर से अमेरिका यात्रा के दौरान कुछ संगठनों और मीडिया से मुलाकात के तमाम झूठ गढ़े जा रहे हैं। कहा कि चीन, आरक्षण, दलितों और अल्पसंख्यकों पर राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयानों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। कहा कि एनडीए गठबंधन में सरकार कभी एक कदम आगे तो कभी एक कदम पीछे हट रही है। इसका प्रमाण वक्फ एक्ट को लेकर किया गया जेपीसी का गठन है। हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। तीन महीने में बच्चियों और महिलाओं के साथ हुई अत्याचार की घटनाओं से डर का माहौल है। कहा कि हरिद्वार में ज्वेलर्स शौरूम में दिनदहाड़े हुई करोड़ों की डकैती की घटना का यदि एक सप्ताह में खुलासा नहीं हुआ तो देहरादून में आंदोलन किया जाएगा। पूर्व सीएम ने कहा कि अब अगर सरकार ने नगर निकाय चुनाव को और टालने का प्रयास किया तो कांग्रेस कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने कहा अगर अब निकाय चुनाव कराने में सरकार ने देर कराई तो वो इसका विरोध करते हुए पदयात्राएं निकालेंगे। हरिद्वार से फिर चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो हरिद्वार में एक कार्यकर्ता के रूप में सदैव सक्रिय रहेंगे। इस मौके पर विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, किरणपाल बाल्मीकि, संतोष चौहान, अशोक शर्मा, महेश प्रताप राणा, अनिल भास्कर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.