जुलूस ए मोहम्मदी में शान से लहराया तिरंगा झंडा, अमन चैन की दुआ मांगी

0

मुस्लिम समाज द्वारा धूमधाम के साथ शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर मनाया ईद मिलाद उल नवी का पर्व 
रूद्रपुर/ काशीपुर (उद संवाददाता)। हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मुस्लिम समाज द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकालकर अमन चैन की दुआ की गयी।
जुलस ए मोहम्मदी विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा जगह जगह जुलूस का स्वागत किया गया। हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर आज मुस्लिम समाज द्वारा शहर में निकाले गये जुलूस ए मोहम्मदी में देश का तिरंगा झंडा भी शान से लहराता रहा। जुलूस में शामिल कुछ युवक जो छोटा हाथी वाहन में सवार थे अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर लगातार लहरा रहे थे। जो सबके लिए आकर्षण के केन्द्र बना हुआ था। भारत माता की जयए सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा आदि नारे लगाते हुए सभी युवकों के चेहरों पर अलग ही खुशी दिखाई दे रही थी। मुस्लिम धर्म में ईद मिलाद उल नवी का विशेष पर्व मनाया जाता है। इस्लाम धर्म के संस्थापक और अल्लाह के दूत पैगम्बर मौहम्मद साहब का जन्म दिन इसी दिन हुआ था। जिसके चलते इस दिन को ईद मिलाद उल नबी के रूप में मनाया जाता है। ईद मिलाद उल नवी का जुलूस प्रातः खेड़ा से प्रारम्भ हुआ जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस खेड़ा से प्रारम्भ होकर किच्छा बाईपास रोड़ए डीडी चौकए पहुंचा जहां मौहल्ला जगतपुराए इन्द्रा कालोनीए सुभाष कालोनीए ट्रांजिट कैम्पए सीर गोटियाए पहाड़गंजए गांधी कालोनीए भूतबंगलाए खेड़ाए आदर्श कालोनीए प्रीत विहार आदि क्षेत्रों से आये ईद मिलाद उल नवी के जुलूस शामिल हुए। इसके पश्चात जुलूस गांधी कालोनीए सीरगोटियाए काशीपुर रोड़ए इन्द्रा चौकए किच्छा रोड़ए भूत बंगलाए दूधियानगर से होते हुए खेड़ा में समाप्त हुआ। शहर में जुलूस के स्वागत के लिए जगह जगह तोरण द्वार लगाये गये थे। साथ ही लोगों को फलए पानी आदि का वितरण भी किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण मार्ग पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे। जुलूस में मुख्य रूप से डाण् शाहिद रजा रिजवीए बाबू खानए उमर अलीए मौ हनीफए डाण् हबीबए डाण् शहखान राजशाहीए मोण् दानिशए मोण् सुहेलए हाजी सलीमए सुल्तान ए मुफ्ती इमरान अलीए अरशद खानए नदीम खानए मौलाना शेर मौहम्मदएपरवेज कुरैशीए मजहर एयासीन अंसारीए अबरार अहमदए अशफाक अहमदए नूर अहमदए जाहिद मियांए निसार अहमदए वाहिद मियांए कदीर अहमद सहित नगर व आसपास क्षेत्रों से आये मुस्लिम समाज के हजारों लोग मौजूद थे।
काशीपुर.इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी शानो शौकत के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरा। महाराणा प्रताप चौक पर समाज सेवा से जुड़े लोगों के अलावा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जुलूस का जोरदार खैरमकदम करते हुए एक दूसरे को ईद.ए.मिलाद.उल.नबी की मुबारकबाद पेश की। मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले में जश्न का माहौल बना हुआ है। इस मौके पर घरों व मस्जिदों को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया है। दरगाहों पर जाकर जहां एक ओर लोगों ने कुरान की तिलावत की वहीं दूसरी ओर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की दया करुणा और शिक्षाओं को याद करते हुए बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और मुल्क के अमनो अमन की दुआ की। परंपरागत तरीके से निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी निर्धारित समय पर बांसफोड़ान में एकत्रित हुआ। शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन की अगुवाई में मुरादाबाद रोड रेलवे स्टेशन से महाराणा प्रताप चौकए मेन मार्केट से वापस मोहल्ला अल्ली खां स्थित कर्बला मैदान पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में मक्का मदीना की झांकी के अलावा नबी की याद में जायरीन झूमते नजर आए। जुलूस में फौजी ड्रेस में बच्चे तथा तिरंगे झंडो में देश भक्ति की बयार देखी गई। इसी तरह दूसरा जुलूस ए मोहम्मदी मोहल्ला विजयनगर नई बस्ती से निकाल गया। यह जुलूस रामनगर रोड से चलकर महाराणा प्रताप चौक पर दूसरे जुलूस से मोहम्मदी में शामिल होकर मुख्य बाजार से होता हुआ वापस गंतव्य पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में कमेटी के सदर राजा शब्बीरए पूर्व पालिका अध्यक्ष शमसुद्दीनए ईदगाह के सदर हसीन खानए शेख अब्दुल अजीज कुरैशीए मुशर्रफ हुसैनए माजिद अलीए मोहम्मद सलीम एडवोकेटए अख्तर अली महीगीरए युसूफ पेंटरए आरिफ खानए एड रहमत अलीए मुमताज मंसूरीए राशिद फारुकीए डॉ एम ए राहुलए आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे। उधर दूसरी और मुख्य चौराहे पर विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भी जुलूस ए मोहम्मदी का जोरदार खैर मकदम करते हुए जुलूस में शामिल लोगों को शीतल पेयए एवं पानी की बोतले वितरित की। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ रजा के अलावा सरफराज सैफीए मोहम्मद मो शाहनवाजए अब्दुल कादिरए तौकीर अंसारीए सारिफ सैफीए हाजी बिलालए शबाब खानए अनवर हुसैन आदि मौजूद रहे। इसी तरह मुख्य चौराहे के समीप ठेला खोखा कल्याण समिति के अध्यक्ष इलियास महीगीर व महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भी जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें जलपान कराया। यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अरुण चौहानए पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगलए मुक्ता सिंहए जय सिंह गौतमए युवा कांग्रेस नेता अर्पित मेहरोत्राए मंसूर अली मेफेयरए आदि शामिल रहे। यहीं पर समाज सेवा से जुड़े इंजीनियर शादाब आलम ने भी अपने साथियों के साथ मिलकर जुलूस ए मोहम्मदी का इस्तकबाल करते हुए शामिल लोगों का स्वागत किया




Leave A Reply

Your email address will not be published.