न डकैत पकड़े गए हैं, न माल बरामद हुआ है ..! हरिद्वार में दिनदहाड़े पड़ी डकैती के खुलासे को लेकर हरदा करेंगे पदयात्रा

0

देहरादून(उद संवाददाता)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर जहां राज्य की भाजपा सरकार हमलावर है वहीं अब हरदा ने डकैती की घटनाओं के खुलासे नहीं होने पर उत्तराखंड पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली को लेकर मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने शोसल मीडिया के जरिये साझा की गई एक पोस्ट में बताया है कि राज्य के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति किस हाल में पहुंच गई है इसकी वानगी हरिद्वार शहर में सबसे व्यस्ततम स्थान रानीपुर मोड़ पर स्थित ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े पड़ी डकैती उसका उदाहरण है। डकैत आए, माल लूटकर के टहलते हुए निकल गये, कोई चेहरा ढककर के नहीं गये खुले चेहरों के साथ गये ताकि कहें तुम दम है तो पकड़कर के दिखाओ और अभी तक उस डकैती का कोई खुलासा नहीं हुआ है, न डकैत पकड़े गए हैं, न माल बरामद हुआ है। मैंने तय किया है कि दिनांक-12 सितंबर, 2024 को प्रातः 1130 बजे चंद्राचार्य चौक हरिद्वार में 15 मिनट का मौन व्रत रखूंगा और फिर चंद्राचार्य चौक से रानीपुर मोड़ अर्थात परशुराम चौक तक अपने साथियों के साथ पदयात्रा कर कानून
व्यवस्था की गिरी हुई स्थिति के प्रति अपना और अपने सहयोगी-साथियों और अपनी पार्टी का आक्रोश व्यक्त करूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.