समन्वय समिति की बैठक में कांग्रेस के दिग्गजों ने किया मंथनः केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा कल से फिर शुरू करेंगे माहरा

0

देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी एकजुट होकर नगर निकाय चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देगी। प्रभारी और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। समन्वय समिति की बैठक में केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी के चयन के विषय को लेकर हरीश रावत और करन माहरा के बीच वार-पलटवार भी देखने को मिला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रदेश समन्वय समिति की प्रदेश में होने वाले निकाय एवं पंचायत तथा केदारनाथ उपचुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक बैठक आयोजित की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बाया कि बैैठक में प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा को प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही उन्हें अवगत कराया गया कि कठिन समय में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से कार्य किया है, जिसका उदाहरण बद्रीनाथ और मंगलौर के उपचुनावों में मिली सफलता है। इसी जोश और उमंग के साथ कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव में भी जीत हासिल करेगी। बैठक में पूर्व सीएम हरीश रावत,गोविंद सिंह कुंजवाल, हरक सिंह रावत, तिलक राज बेहड़, भवन कापड़ी, प्रीतम सिंह, प्रदीप टम्टा, सुमिततर भुल्लर सहित प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि केदारनाथ धाम के नाम से दिल्ली में मंदिर का शिलान्यास और श्री केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के नाम से वसूली करने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में 24 जुलाई 2024 को हरकी पैड़ी से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुरू की थी। लेकिन 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा को देखते हुए कांग्रेस ने सीतापुर में यात्रा स्थगित कर दी। 12 सितंबर को सीतापुर से यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा। 13 सितंबर को केदारनाथ धाम में पूजा- अर्चना व जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा। यात्रा में प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा समेत प्रदेश के वरिष्ठ नेता व पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।


Leave A Reply

Your email address will not be published.