भूस्खलन की चपेट में आया केदारनाथ यात्रियों का दल ,पांच लोगों की मलबे में दबने से मौत

0

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया,एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने लिया जायजा
रूद्रप्रयाग (उद ब्यूरो)।श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते सोन प्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम केदारनाथ से लौट रहे आठ यात्री सोनप्रयाग में ऊर्जा निगम के पावर हाउस के समीप भूस्खलन जोन में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर व मलबे में फंस गए। सूचना पर उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। देर रात रेस्क्यू के दौरान एक शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्त गोपाल पुत्र भक्तराम, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि तीन घायलों जीवन तिवारी पुत्र रामचरित, मनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह और छगन लाल पुत्र भक्तरामन को घायल अवस्था में सोनप्रयाग अस्प्ताल भर्ती कराया गया। अंधेरा होने के कारण देर रात तक रेस्क्यू में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगातार मलवा और पत्थर आने के चलते रात को रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह पुनः रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। इस दौरान मलवे से 50 वर्षीय दुर्गाबाई खापर पत्नी संघन लाल निवासी नेपावाली, जिला घाट, मध्य प्रदेश , 70 वर्षीय तितली देवी पत्नी राजेंद्र मंडल निवासी ग्राम वैदेही जिला धनवा नेपाल , 52 वर्षीय भारत भाई निरालाल पुत्र निरालाल पटेल निवासी सरदार पैलेस करवाल नगर खटोदरा सूरत गुजरात एवं 50 वर्षीय समनबाई पत्नी शालक राम निवासी झिझोरा जिला धार मध्य प्रदेश के शव बरामद किये गये। मंगलवार को बाधित चल रहा मार्ग पैदल आवागमन हेतु सुचारु हो गया है सुरक्षा बलों की देखरेख में यात्रियों को सुरक्षित तरीके से सोनप्रयाग की ओर भिजवाया जा रहा है। देर रात्रि को ही सूचना मिलने के उपरान्त आज प्रातःकाल एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने अपने केदारनाथ भ्रमण के बीच वापस आकर हादसा स्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा रेस्क्यू कार्य में लगी टीमों से वार्ता की गयी तथा किये जा रहे रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया गया। उनके द्वारा घायलों के उपचार की जानकारी ली गयी तथा मृतकों के शवों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप पंचायतनामा व पोस्टमार्टम सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा उपस्थित एसएचओ सोनप्रयाग को निर्देशित किया गया कि मृतकों के परिजनों की यथासम्भव आवश्यक मदद की जाये। समय-समय पर हो रही बारिश के चलते आवागमन हेतु खतरनाक हो चुके सड़क मार्ग एवं पैदल मार्ग पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ कर ड्यूटीरत किये जाने के निर्देश दिये गये। मौसम खराब होने की सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुए सभी यात्रा पड़ावों पर नियुक्त पुलिस बल एवं चौकी व थाना प्रभारियों के मध्य उचित सामन्जस्य बनाकर यात्रियों को भी मौसम खराब होने तथा हाल में घटित घटनाओं के दृष्टिगत आवागमन पूर्णतया बन्द करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल, थाना प्रभारी गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, उपनिरीक्षक ललित भट्ट सहित रेस्क्यू कार्य में लगे एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के प्रभारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.