जिलाधिकारी बागेश्वर आशीष भटगाई ने संभाला कार्यभारः विकास कार्या की मॉनिटरिंग और विभागों को पारदर्शिता,समयबद्धता और डोकोमेंशन करने की हिदायत दी
बागेश्वर(उद संवाददाता)। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने शनिवार को बागेश्वर जिले के बीसवें जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कोषागार में द्वितालक का चार्ज भी लिया। इसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ धरातल पर जनता को मिले इसके लिए समयबदधता के साथ कार्य किया जाएगा। नवागन्तुक जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए जनपद में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़ में स्वास्थ्य व शिक्षा की प्रमुख समस्या है जिसे दूर करने के लिए इस पर फोकस के साथ कार्य किया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को यहीं मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों समेत शिक्षकों की समयबदधता पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक कार्य में समयबदधता का ध्यान रखा जाएगा व टीम भावना से कार्य किया जाएगा। कहा कि अवैध खनन व अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि बागेश्वर को विकास के क्षेत्र में नई पहचान दिलाई जाये। डीएम का पदभार संभालने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ धरातल पर जनता को मिले इसके लिए समयबदधता के साथ कार्य किया जाएगा। नवागन्तुक जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान बागनाथ का आशीर्वाद लिया तदोपरांत कलेक्ट्रेट व कोषागार में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। जिले में पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी,अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका, अनुराग आर्या ने डीएम की अगुवानी कर स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने कोषागार का निरीक्षण कर जानकारियां ली।जिसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की।मीडिया से मुखातिब होते हुए नवागत डीएम ने कहा कि वह 2017 बैच के आईएएस अधिकारी है,इससे पहले वह समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर और महाप्रबंधक बाजपुर सहकारी चीनी कंपनी,जीएम गदरपुर सहकारी चीनी मिल,कार्यकारी निदेशक किच्छा चीनी मिल,निदेशक, प्रशासन एवं निगरानी जीबीपीयूएटी,मुख्य कार्मिक अधिकारी जीबीपीयूएटी,प्रशासक, जिला सहकारी बैंक टिहरी,एडीएम उधम सिंहनगर, चमोली, बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रथम सम्मान एनआईटी इलाहाबाद, प्रयागराज,एमडी उत्तराखंड मंडी बोर्ड और निदेशक, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड,अतिरिक्त सीईओ, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन,उड्डयन सीईओ, देहरादून स्मार्ट सिटी, मुख्य विकास अधिकारी,उधमसिंहनगर,पौड़ी, टिहरी, महाप्रबंधक,बाजपुर सहकारी चीनी के पद पर कार्यरत रहे। अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे। शिक्षा,स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र पर विशेष फोकस किया जाएगा। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही होगी, आमजनता को सर्वसुलभ प्रशासनिक व्यवस्था प्रदान की जाएगी, जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की निरन्तर मॉनिटरिंग कर विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किए जाएंगे।राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किए जाएंगे। जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए कार्य किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता, समयबद्धता और जीरो पेंडेंसी पर कार्य किए जाएंगे। सीएम हेल्पलाइन,1905, सीएम डैश बोर्ड की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। इस दौरान सीडीओ आरसी तिवारी, एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका, अनुराग आर्या,सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रेस प्रतिनधि उपस्थित रहे।