सड़कों पर उतरे नये कप्तान,नहीं लगना चाहिए जाम.. यातायात व्यवस्था में बाधित बनने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। जिले के नये कप्तान मणिकांत मिश्रा ने आते ही जिला मुख्यालय की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। रविवार को उन्होंने शहर का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे अमले के साथ रविवार को शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने गाबा चौक से लेकर इंदिरा चौक, मुख्य बाजार मोड़, डीडी चौक, काशीपुर बाई पास रोड की यातायात व्यवस्था देखी और यहां लगने वाले जाम से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यातायात में बाधित बनने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें, किसी भी सूरत में सड़कों पर जाम नहीं लगना चाहिए। उन्होंने यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सड़कों के किनारे अवैध रूप से फड़ खोखे एवं ठेलियों का संचालन से यातायात अवरूद्ध हो रहा है। शहर के आंतरिक मार्गो पर भी यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जायेगा। स्कूलों की छुट्टी के दौरान सड़कों पर जाम लगने से राहगीरो एवं स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात व्यवस्थाओं के लिये पर्याप्त पुलिस फोर्स को विभिन्न मार्गो पर तैनात किया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि सड़कों पर ई रिक्शा वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। लगातार अभियान चलाकर वाहनों के सभी रूट निर्धारित किये जायेंगे। वहीं सड़क हादसो को राकने से लिए ओवर स्पीड और भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।उन्होंने बताया कि जनपद के अन्य शहरों में भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, एसपी काशीपुर अभय सिंह, एएसपी निहारिका तोमर, यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या, कोतवाल एमएस दसौनी, चौकी प्रभारी बाजार विजय सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी कर्मी मौजूद रहे। वहीं नये कप्तान की सख्ती के बाद पुलिस यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ एक्टिव हो गयी है। रम्पुरा पुलिस चौकी ने बिना नंबर या मोडिफाइड बाईकों पर शिकंजा कसते हुए अभियान चलाकर छह बाईकों को सीज कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.