एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संभाली कमान: जनपद में यातायात व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली में किये जायेंगे आवश्यक सुधार
अपनी शिकायत लेकर थाने और चौकियों में आने वाले पीड़ितों की शिकातयों पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। जनपद उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जिले की कमान संभाल की है। वहीं एसएसपी मणिकांत ने पुलिस कर्मियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि जनपद में किसी भी पीड़ित व्यक्ति एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए भय मुक्त माहौल बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत लेकर थाने और चौकियों में आने वाले पीड़ितों की शिकातयों पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते जनपद के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि जनपद में नशा प्रमुख समस्या बनकर उभर नही है। जिस पर प्रभावी ढ़ग से अंकुश लगाने के लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाई जायेगी। जनपद को ठोस कार्य योजना बनाकर नशा व अपराध मुक्त बनाया जायेगा। इसके लिए आम जनता के साथ ही स्कूलों में नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा और जो भी व्यक्ति इन्हें संरक्षण प्रदान करेगा उसके विरूद्ध भी सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार किये जायेंगे। साथ ही आम जनता का भी पूरा सहयोग लिया जायेगा। श्री मिश्रा ने कहा कि जिला पुलिस महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठायेगी। वहीं साईबर अपराधों को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का पूरा उपयोग कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। ऐसे मामलों के पीड़ितों की रिपोर्ट तुरंत दर्ज की जायेगी। श्री मिश्रा ने कहा कि जनपद में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए हर उपाय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी लोग भय मुक्त होकर अपना कार्य करें और महिलायें स्वयं को पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें यही उनकी प्राथमिकता रहेगी। बता दें एसएसपी मणिकांत मिश्रा 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह एसडीआरएफ कमांडेंट के पद पर तैनात थे। मणिकांत मिश्रा तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं, उन्होंने आपदा के समय कमांडेंट एसडीआरएफ रहते हुए खुद ग्राउंड पर उतर कर मोर्चा संभाला था और राहत कार्य में काफी सहयोग किया था।