हरक सिंह रावत के चेतावनी भरे बयान पर बोले त्रिवेंद्र: उत्तराखंड में तो हमेशा ही भूचाल का खतरा,मुझे नहीं पता कि मैं उनसे जलता था

0

देहरादून(उद संवाददाता)। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के चेतावनी भरे बयान पर चुटकी ली कि भूकंप के लिहाज से देहरादून जोन फाइव में है और यहां हमेशा ही भूचाल का खतरा रहता है। त्रिवेंद्र मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने हरक सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी जिसमें उन्होंने उनका मुंह खुलवाने पर उत्तराखंड ही नहीं देश भर में भूचाल आने की बात कही थी। इस सवाल पर त्रिवेंद्र ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया कि पूरा उत्तराखंड भूकंप जोन में है। हरक से जलने से जुड़े सवाल पर त्रिवेंद्र ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं उनसे जलता था। मैं आपके सामने पूरा खड़ा हूं और उस समय के मुकाबले मेरा वजन भी चार- पांच किलो बढ़ गया है। दुष्कर्म करने वालों पर सख्त कार्रवाई का समर्थन करते हुए त्रिवेंद्र ने कहा कि ऐसे लोगों से उनका परिवार भी सुरक्षित नहीं रह सकता। ऐसे लोग समाज के लिए कोढ़ हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की विजिलेंस जांच को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सरकार इस संदर्भ में उचित निर्णय लेगी। राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर त्रिवेंद्र ने कहा कि कोई भी राज्य बिना कानून व्यवस्था के नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर चौबीस घंटे फोकस होना चाहिए। अपराधियों को वारदात से पहले पकड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार- ऋषिकेश में शराब बिक्री पर प्रतिबंध है इसलिए वहां पर पुलिस को अपनी निगाहें पैनी करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.