कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती पत्रकार योगेश डिमरी की कुशलक्षेम पूछी

0

एम्स में भर्ती घायल पत्रकार को ईलाज पूर्ण होने तक समुचित उपचार देने के निर्देश
ऋषिकेश। ऋषिकेश में शराब माफिया की मारपीट में घायल पत्रकार के स्वास्थ्य की जानकारी लेने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने गुरूवार देर सायं एम्स ऋषिकेश पहुंचकर वहां भर्ती पत्रकार योगेश डिमरी की कुशलक्षेम पूछी। जानकारी के अनुसार श्री डिमरी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। कुशल डॉक्टरों की निगरानी में उनका अच्छे से उपचार किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने एम्स प्रशासन को घायल पत्रकार योगेश डिमरी को समुचित उपचार देने के निर्देश दिये है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती पत्रकार योगेश डिमरी का क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वास्थ्य का हाल जाना। इस दौरान पत्रकार की माता ने एम्स में समुचित उपचार तथा ईलाज पूर्ण होने तक भर्ती रखने के लिए कहा है। जिस पर डा. अग्रवाल ने तत्काल एम्स निदेशक डा. मीनू सिंह को दूरभाष पर संपर्क किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार योगेश डिमरी को ईलाज पूर्ण होने तक यहां भर्ती रखा जाए। साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाए। वहीं घायल पत्रकार योगेश की मां ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से बेटे को न्याय दिलाने की भी गुहार लगाई है। इस दौरान उन्होंने मारपीट की घटना में बुरी तरह से चोटिल डिमरी और उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि अन्य दोषी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.