ऋषिकेश में शराब माफिया सुनील गंजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार: मारपीट को लेकर मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश
देहरादून/ऋषिकेश (उद ब्यूरो)। ऋषिकेश में आंवला न्यूज के पत्रकार योगेश डिमरी शराब माफियाओं केे जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए है। ऋषिकेश एम्स में उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं योगेश पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों में भारी अका्रेश है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने ऋषिकेश एम्स में योगेश का हाल जाना एवं एम्स प्रशासन से घायल पत्रकार के समुचित उपचार देने की मांग की। वहीं ऋषिकेश मे पत्रकार से मारपीट की घटना को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कड़ी कार्यवाही एवं सुरक्षा का अश्वासन दिया है। सोमवार को पुलिस ने ऋषिकेश में पत्रकार पर हमला करने वाले आरोपी कथित शराब माफिया सुनील गंजे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी सुनील की पत्नी से भी पुलिस को तहरीर देकर पत्रकार के साथ चार लोगों पर जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। बता दें बीते रविवार को ऋ़षिकेश के इंदिरा नगर क्षेत्र में योगेश डिमरी और उनके साथियो के साथ कुछ शराब माफियाओं ने मारपीट कर दी थी। जिसमें पत्रकार बुरी तरह से घायल हो गए थे। योगेश को आनन-फानन में इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले को लेकर सोमवार को संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिंह निवासी मुनीकीरेती ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में संदीप ने बताया कि सुनील द्वारा उनके साथ मारपीट कर बेसबॉल के डंडे से जानलेवा हमला किया गया। हमले में योगेश डिमरी को गम्भीर चोटें आई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी ऋषिकेश को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इसके साथ ही ऋषिकेश क्षेत्र में शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों की कुण्डलियां तैयार की जा रही हैं।ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने अनुसार घटना में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्त्ता प्रकाश में आने पर उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। मारपीट की घटना में अभियुक्त सुनील गंजे का नाम सामने आया है जो कई बार शराब बेचने के मामले में हिस्ट्रीशीटर भी रह चुका है। वहीं डिजीटल मीडिया के पत्रकार योगेश डिमरी के साथ हुई मारपीट को लेकर मीडियाकर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। हमले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जा रही है। ऋषिकेश पहुंचे पत्रकरों एव क्षेत्र के लोगों को कहना है कि सरेआम मीडियाकर्मियों पर जानलेवा हमला करना कानून व्यवस्था का खुला उल्लंघन तो है कि समाज मे भी असुरक्षा का वातावरण पैदा होता है। क्षेत्र में अवैध शराब और नशे का कारोबा पर पुलिस प्रशासन को भी संवेदनशीलता से शराब माफियाओं की गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने की जरूरत है। मीडिया कर्मियों पर हमले के आरोपियों और शराब माफियाओं को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये।