उत्तराखंड हो रहा शर्मसार : ऋषिकेश में बेखौफ शराब माफियाओं ने न्यूज पोर्टल के संपादक का सिर फोड़ा,जबड़ा तोड़ा

0

रिपोटिंग के दौरान जानलेवा हमले में पत्रकार योगेश डिमरी बुरी तरह जख्मी,एम्स ऋषिकेश में भर्ती, निशंक भी पहुंचे
देहरादून/ऋषिकेश(उद ब्यूरो)। ऋषिकेश में आंवला डिजिटल न्यूज पोर्टल के संपादक योगेश डिमरी पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उन्हें गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि योगेश लगातार क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ लोगों के साथ अभियान चलाकर आवाज उठा रहे थे। रविवार सायं करीब 6 बजे वह रिपोटिंग करने गये थे। इसी दौरान शराब माफियाओं ने मारपीट शूरू कर दी। सोशल मीडिया में वायरल एक अन्य वीडियो में वह लहुलुहान अवस्था में दिख रहे है। योगेश डिमरी को सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई है, जबड़ा तोड़ा गया है पैर में चोट है । उन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को योगेश को किसी अनजान नंबर से कोई सूचना मिली, जिसकी तहकीकात करने जैसे ही वह इंदिरानगर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद आरोपियों ने उन पर पत्थरों से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें जेडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना ने उत्तराखण्ड में कानून व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर इस तरह का हमला वाकई निंदनीय एवं लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वहां मौजूद कुछ लोग बेखौफ होकर योगेश को धमका रहे है। इतना ही नहीं क्षेत्र में पुलिस द्वारा संरक्षण देकर शराब बेचने के आरोप लगाने को लेकर भी वह योगेश को धमकाने के साथ ही भद्दी गालियां देकर टार्चर कर रहे है साथ ही तमंचा लगाने की धमकी दे रहे है। इधर मीडियाकर्मी से हुई मारपीट की घटना से प्रदेशवासियों के साथ ही राजनीतिक दलों के लोगों ने कड़ी प्रतिकिया व्यक्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्रतार करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में बुरी से से चोटिल योगेश के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। जबकि हाथ पैर सिर पर घाव बने हुए है। वहीं देर रात्रि देहरादून सहित कई क्षेत्रों से मीडियाकर्मी भी उनसे मिलने पहुंचे और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। न्यूज पोर्टल से संपादक एवं बेबाक रिपोर्टिग करने वाले पत्रकार योगेश डिमरी से मारपीट कर कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपने कर्तवयों का निर्वहन कर रहे कुछ गिने चुने ईमानदार पत्रकारों के खिलाफ हो रही अराजकता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस मामले में सरकार और पुलिस प्रशासन को सख्त एक्शन लेना चाहिये एक कठोर कार्यवाही कर एक मिसाल भी कायम होनी चाहिये जिससे कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वाले माफियाओं के आतंक पर अंकुश लग पाये। वहीं शराब माफियाओं के हमले की घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व सीएम डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने देर रात्रि ऋषिकेश एम्स पहुंचकर घायल पत्रकार योगेश डिमरी से मुलाकत की। इस दौरान पूर्व सीएम ने एम्स प्रशासन से पत्रकार के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मारपीट करने की यह घटना बेहद निंदनीय है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। वहीं ऋषिकेश में आंवला न्यूज पोर्टल के संपादक योगेश डिमरी पर शराब माफियाओं के हमले की घटना को लेकर विपक्ष दल कांग्रेस के नेताओं ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घटना का संज्ञान लेकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलााफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।





Leave A Reply

Your email address will not be published.