पुलिस टीम ने किया पैदल मार्ग व मन्दिर परिसर का निरीक्षण: यात्रियों की हर सम्भव मदद करने के निर्देश
देहरादून। चारधाम यात्रा के द्वितीय चरण को निर्बाध एवं सुगमता पूर्वक चलाने के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा यमुनोत्री धाम राष्ट्रीय राजमार्ग, पैदल मार्ग व मन्दिर परिसर का भौतिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा बरसात के दौरान बने नये संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर सुमचित व्यवस्था करवाने, भू-स्खलन एवं लैण्ड स्लाईडिंग जोन के दोनो तरफ अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने, दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र में क्रैश बैरियर, साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर लगाने आदि बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया। ड्यूटी पर नियुक्त जवानों को वर्तमान में बरसात सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने, डेजर जोन पर हेल्मेट लगाकर ड्यूटी करने, यात्रियों की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये। घोड़ा-खच्चर, डण्डी-कंडी संचालकों को भी आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये।