युवक के साथ दबंगई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, मगर पुलिस नहीं कोई कार्रवाई करने को तैयार

0

हल्द्वानी। नगर में आज-कल दबंगॉ की दबंगई अधिक देखने को मिल रही है। टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र मे मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है, यह मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है । यहां बता दे कि मामूली विवाद पर एक युवक को दबंगो ने लाठी डंडों से इतना पीटा की युवक अधमरा हो गया। घटना की वीडियो सामने आने के बाद भी घायल युवक का पिता इंसाफ के लिए पुलिस के अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। 6 अगस्त को हुई घटना के बाद से अभी तक इस मामले में पुलिस मामला दर्ज करना तो दूर मामले की जांच तक नहीं कर पाई। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोग ऊंची पहुंच रखते हैं और पुलिस उनके दबाव में काम कर रही है जिसके चलते पुलिस अभी तक मुकदमा नहीं लिख रही है।
रामपुर रोड निवासी शोभाराम असवानी ने पुलिस तहरीर देते हुए कहा है कि 6 अगस्त को उसका दत्तक पुत्र सागर रावत गाड़ी से रुद्रपुर से आ रहा था इस दौरान गन्ना सेंटर के पास उसकी कार के आगे एक बाइक सवार आ गया जब ड्राइवर ने सड़क पर से बाइक हटाने की बात कही तो बाइक सवार आग बबूला हो गया। इसी के चलते विवाद हो गया इस दौरान बाइक सवार ने उसके पुत्र सागर रावत के साथ जमकर मारपीट करना शुरू कर दी। यहां तक कि दबंगों ने लाठी डंडों से इतना पीटा की वह अधमरा हो गया। यही नहीं उसके पुत्र को जब होश आया तो उन्होंने उसको दौड़ा-दौड़ा कर भी पीटा जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद है। शोभाराम सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक किसी ने भी उसकी फरियाद नहीं सुनी है। ऐसे में उसका विश्वास पुलिस के ऊपर से उतरता नजर आ रहा है और अब वह इसकी गुहार मुख्यमंत्री पोर्टल मे लगाने की तैयारी कर रहा है

फरियादियों की नहीं हो रही कोई सुनवाई
फरियादियों की तुरंत सुनवाई का दावा करने वाली नैनीताल पुलिस क्या शहर के लोगों को इंसाफ दिलाने में नाकाम नजर आ रही है।आए दिन फरियादी चौकी थानों में चक्कर काटते नजर आ रहे हैं और नैनीताल पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं।

एसएसपी के एक्शन का इंतजार
बीते दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने ट्रैफिक के दौरान एक सिपाही को फोन पर बात करने के आरोप में निलंबित कर दिया था अब देखना यह है ।एसएसपी इस मामले में संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.