‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से फोन पर की बात

0

देहरादून(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अंतरिक्ष जगत से जुड़े युवाओं से बात की। इस दौरान उन्होंने स्पेस सेक्टर में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने स्पेस्टेक स्टार्टअप गेलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं प्रदेश के बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन का जिक्र भी किया। देहरादून में मन की बात कार्यक्रम में सीएम सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पीएम के मन की बात रेडियो प्रसारण के संबोधान को सुना। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उत्तराखंड के लोगों से मन की बात के दौरन बात करना उत्तराखण्ड के प्रति पीएम के आत्मीय लगाव को प्रदर्शित करता है। सीएम ने कहा कि में आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने स्पेस सेक्टर, स्टार्टअप, राजनीति में युवाओं की भागीदारी, पर्यावरण जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने पेरिस में होने वाले पैराओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को चीर फॉर भारत के माध्यम से प्रोत्साहित करने का आवाहन किया है। आप समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि श्एक पेड़ माँ के नाम अभियान की भांति ही खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु इस अभियान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.