नर्स रेप और हत्याकाण्ड पर फूटा गुस्सा: सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने किया एसएसपी कार्यालय कूच,सीबीआई जांच की मांग

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। नर्स तस्लीमा जहां हत्याकाण्ड की सीबी आई जांच कराये जाने को लेकर आज सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन कर एसएसपी कार्यालय कूच किया,जहां पुलिस द्वारा उन्हे रोकने के लिये लगाई गई बेरिकेटिंग को तोड़ने के प्रयास में पुलिस की छात्र-छात्राओं से जोरदार झड़प भी हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये जोरदार हंगामा भी किया। इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लिये महाविद्यालय से जुलूस की शक्ल में रवाना हुयें जुलूस जब एसएसपी कार्यालय के समीप पहुंचा तो वहां मौजूद भारी संख्या पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को एसएसपी कार्यालय परिसर में प्रवेश करने से रोकने के लिये बेरिकेटिंग लगा दी। जिस पर प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं और भड़क गये और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुये बेरिकेटिंग को पार करने की कोशिश की और उस पर चढ़ गये। जिस पर पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारी छात्र- छात्राओं को पीछे धकेलना शुरू किया। इस दौरान पुलिस और छात्र- छात्राओं में तीखी झड़प हो गई। छात्र-छात्राओं का आरोप था कि तस्लीम जहां हत्याकाण्ड में पुलिस मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाये। उन्होंने एसएसपी द्वारा हाल ही में दिये गये बयान की कड़ी शब्दों में निन्दा करते हुये कहा कि एसएसपी ने कहा कि उन्होंने समाज को सुधारने का ठेका नही ले रखा। प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राएं एसएसपी द्वारा पूर्व में दिये बयान के विरोध में ‘हम तालिबानी नही,बल्कि छात्र है हिन्दुस्तान के’ जैसे नारे भी बार-बार लगाते नजर आये। छात्र-छात्राओं ने एसएसपी कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच वार्ता के लिये आये एसपी सिटी मनोज कात्याल ने रोषित छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश की और कहा कि पुलिस वार्ता के लिये तैयार है। छात्र-छात्राओं में से 5 लोगों का शिष्टमण्डल वार्ता के लिये आ सकता है। लेकिन छात्र-छात्राओं ने उनकी बात को अनसुना कर नारेबाजी जारी रखी। समाचार लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था। इस दौरान मोहित शर्मा, हिमांशु सिंह,मोहम्मद असलम, रजत विष्ट, मो. आलीम, अनमोल, सचिन वर्मा, अक्षित छाबड़ा, मुस्कान, रिया मेहता, शुभम, बॉबी गुप्ता, साहिल, अनमोल त्रिपाठी, अनमोल कालड़ा, नाजिक्ष,शालू टम्टा, गौरव शुक्ला, धर्मेन्द्र सैनी, अनुभव पाल, जसवंत गंगवार, निखिल,अमित मण्डल, गुरबाज सिंह, जश्नदीप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.