गैंगरेप पीड़िता की बिगड़ी तबीयत,रीक्रिएट होगा क्राईम सीनः आरोपी ड्राइवर-कंडक्टर बर्खास्त

0

देहरादून(उद संवाददाता)। आईएसबीटी परिसर के भीतर बस में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के पांचों आरोपियों की दो दिन की रिमांड कोर्ट से मंजूर हो गई है। लिहाजा, पुलिस अब दिल्ली से देहरादून तक गैंगरेप का क्राइम सीन दोहराएगी।आइएसबीटी  देहरादून परिसर में परिवहन निगम की अनुबंधित बस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई किशोरी से उसके गृह क्षेत्र मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में भी दुष्कर्म हो चुका है। जांच में पुलिस को पता चला है कि किशोरी लंबे समय से यौन शोषण की शिकार होती आ रही है।किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में भी जानकारी दी है कि मुरादाबाद में भी उससे अलग-अलग समय पर अलग-अलग व्यक्तियों ने दुष्कर्म किया है। इस आधार पर पुलिस ने जीरो एफआइआर दर्ज कर ली है और इसे जांच के लिए मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया गया है। घटना के बाद से बालिका निकेतन में रह रही किशोरी की तबीयत गुरुवार शाम बिगड़ गई। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल कोरोनेशन में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा कि घटना के बाद से ही पीड़िता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है। बालिका निकेतन में भी उसके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच देहरादून पुलिस यथावत करती रहेगी।पुलिस के अनुसार किशोरी ने बाल एवं महिला आयोग और बाद में पुलिस को दिए बयानों में उसके साथ पूर्व में दुष्कर्म होने की बात बताई है। इसके बाद पुलिस पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज करा चुकी है। बाल एवं महिला आयोग की ओर से पुलिस को मुरादाबाद में हुई दुष्कर्म की घटना के संबंध में अलग से मुकदमा दर्ज करने को कहा गया था पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रोडवेज की अनुबंधित बस के ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, कंडक्टर देवेंद्र, राजपाल और कैशियर राजेश कुमार सोनकर को गिरफ्रतार किया था। इस मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने तीन-तीन दिन की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन किया, जिस पर गुरुवार को पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन और बचाव पक्ष ने अपने तर्क रखे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कोर्ट ने पांचों आरोपियों की दो-दो दिन की रिमांड मंजूर की। पुलिस रिमांड के दौरान पूरा क्राइम सीन दोहराया जाएगा। पीड़िता को बस में दिल्ली से लाने वाले ड्राइवर- कंडक्टर को वहां ले जाकर पूरा मैप बनाया जाएगा। दून में गैंगरेप की शिकार किशोरी के साथ पहले भी दुष्कर्म हुआ था। मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराते समय पीड़ित किशोरी ने आपबीती बताई। लिहाजा, मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पटेलनगर पुलिस ने पीड़िता से दुष्कर्म का एक और मामला जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज किया। इसे जांच के लिए पीड़िता के गृह जिले मुरादाबाद ट्रांसफर किया जाएगा। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की। दुष्कर्म का यह घटनाक्रम गैंगरेप से पहले का है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने पहले भी दुष्कर्म होने का जिक्र किया। पूछने पर उसने एक व्यक्ति के बारे में बताया। लेकिन, जब आरोपी का नाम-पता पूछा गया तो पीड़िता ज्यादा कुछ नहीं बता पाई। उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने बस में किशोरी के साथ गैंगरेप के आरोपी विशेष श्रेणी ड्राइवर-कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया है। बीते सप्ताह आईएसबीटी परिसर में उत्तराखंड रोडवेज की बस में किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच ड्राइवर और कंडक्टरों कोगिरफ्तार किया था। रोडवेज की मंडलीय प्रबंधक संचालन पूजा केहरा ने बताया कि गुरुवार को विशेष श्रेणी कंडक्टर देवेंद्र पाल और ड्राइवर राजपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया गया। जबकि, इससे पहले नियमित कंडक्टर राजेश सोनकर को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके अलावा अनुबंधित बस के ड्राइवर रवि कुमार और धमेंद्र कुमार की सेवाएं भी समाप्त की जा चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.