संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद ने कहा: भ्रष्टाचार पर हो रहा है कड़ा प्रहार, रिश्वत लेने के मामले में 68 लोगों को ट्रैप कर जेल भेजा
गैरसैण। विधानसभा में नियम 58 पर विपक्ष के भ्रष्टाचार पर उठाए सवालों के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है। अभी तक विजिलेंस ने रिश्वत लेने के मामले में 68 लोगों को ट्रैप कर जेल भेजा। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश सरकार ने बेहद सख्त रुख अख्तियार किया है। कार्यभार संभालने के दिन से ही सरकार ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई सुनिश्चित कराई है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा कर आम जनता को राहत पहुंचाई है। देहरादून, नैनीताल में सतर्कता सैक्टर का गठन करने के साथ ही पौड़ी, अल्मोड़ा में सब सैक्टर भी स्थापित किए हैं। भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सुनवाई को नैनीताल, देहरादून में विशेष जज नियुक्त हैं। भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत को हेल्पलाइन नंबर 1064 जारी किया गया है। अभी तक 5971 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों के सम्बन्ध में ट्रैप की कार्रवाई की गई है। ट्रैप की कुल 58 कार्रवाई में 10 राजपत्रित अधिकारियों और 58 अराजपत्रित कर्मचारियों को गिरफ्रतार किया गया है। सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।