गैरसैण में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने जोरशोर उठाया उधमसिंहनगर जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था और कप्तान की कार्यप्रणाली का मुद्दा
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गैरसैण में चल रहे विधानसभा सत्र के कल दूसरे दिन किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने उधमसिंहनगर जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा जोरशोर से उठाते हुये कप्तान की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाया और बोले की लगता ही नही ऊधमसिंहनगर में कानून नाम की कोई व्यवस्था है। जिले को जमकर लूटा जा रहा है और हम इसे लुटवा रहे है। आम लोगों के साथ पुलिस आये दिन दुव्यर्वहार कर रही हैं। श्री बेहड़ ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन नियम 310 के तहत उधम सिंह नगर में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुये कहा कि क्षेत्र में बलात्कार, हत्या, डकैती की घटनायें बढ़ रही है मगर पुलिस का काम जमीनों पर कब्जा और छुड़ाने तक सीमित रह गया है। यदि किसी को जमीन कब्जानी है या फिर छुड़वानी है तो वह ही पुलिस के पास जाता है। विधानसभा में श्री बेहड़ ने बताया कि अभी कुछ समय पहले कप्तान और थानाध्यक्ष पंतनगर द्वारा बाहर से आये कुछ लोगों को दिनेशपुर में 15 एकड़ भूमि पर कब्जा कराया गया। यही नही गदरपुर में केलाखेड़ा में 17 एकड़ भूमि को लेकर दो पक्षों में मतभेद चल रहा था जिसे दोनों पक्षकारों ने सुलझा लिया गया और एक पक्ष द्वारा रजिस्ट्री कराये जाने पर सहमति बन गई। जब वह बाजपुर में रजिस्ट्री कराने के लिये पहुंचा तो हमारे जिले की पुलिस ने इतनी गजब की सक्रियता दिखाई कि रजिस्ट्री कार्यालय से ही रजिस्ट्री करवाने वाले पक्षकार को उठवा लिया गया और उसके परिवार के दो-तीन लोगों को जेल भेज दिया। मोटी रकम खाकर पुलिस जिसकों रजिस्ट्री करवाना चाहती थी उसको रजिस्ट्री करवाई गई। श्री बेहड़ ने कहा कि यदि किसी को जमीनों का काम कराना है तो जिले के कप्तान इस पर तुरन्त कार्रवाई करते है और जमीनों पर कब्जा और छुड़ाने का काम बखूबी करवाते है। इसके एवज में मोटा पैसा लिया जाता है। श्री बेहड़ ने आगे कहा ट्रक संचालन के नाम पर 1-2 लाखे रूपये की रिश्वत ली जा रही है। इसके लिये पुलिस द्वारा प्राईवेट लोगों को लगा रखा है जो खुलेआम वसूली करते है। श्री बेहड़ ने कहा कि क्षेत्र में विदेश भेजे जाने के नाम पर कबूतरबाजी की घटनायें आये दिन हो रही है। एक-दो केस निपटाने के बाद पर्चीया काटी जा रही है। श्री बेहड़ ने कहा कि एक उनका केस था जिसे उन्होंने उच्चाधिकारियों से नैनीताल जिले में ट्रांसफर करने के लिये कहा था। केस के ट्रांसफर होने से पहले ही पुलिस ने एक पक्ष से पैसा लेकर केस को निपटा दिया गया और उसके बाद ही उस केस को नैनीताल जिले में ट्रांसफर किया गया। श्री बेहड़ ने गदरपुर की नर्स के साथ रेप और हत्या का मामला उठाते हुये कहा कि जब ऐसी घटनायें दूसरे प्रदेशों में होती है तो हम सब बयानबाजी करते है और निन्दा करते है। लेकिन जब ऐसी घटना हमारे यहां हुई तो किसी का कोई बयान नही आया और न ही मुआवजा दिये जाने की बात की गई। आखिरकार हमारा समाज और प्रदेश किस दिशा की ओर जा रहा है?श्री बेहड़ ने प्रदेश में हो रहे लूट-खसोट पर प्रहार करते हुये कहा कि आज हमारे प्रदेश को जमकर लूटा जा रहा है और हम इसे लुटवा रहे है। इसपर हम सबको विचार करने की जरूरत है।