गैरसैण में सियासी घमासानः कहां पर है राजधानी गैरसैंण ? पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मौन उपवास के बाद मोमबत्ती जलाकर निकाली पदयात्रा

0

गैरसैंण। प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी में आयोजित विधानसभा के मानसून सत्र के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने पूर्व निधारित कार्यक्रम के तहत गैरसैण में सियासी मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर गैरसैण की उपेक्षा आरोप लगाते हुए आज गैरसैंण की उपेक्षा के खिलाफ गैरसैंण स्थित महा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी की मूर्ति के निकट मौन उपवास के बाद गैरसैंण बाजार में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को प्रतीकात्मक रूप से टॉर्च व मोमबत्ती जलाकर को खोजा/ढूंढा क्योंकि भाजपा का दावा है कि उन्होंने गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी स्वीकृत की है और बना दी है, इसीलिये जगह-जगह ग्रीष्मकालीन राजधानी के बोर्ड लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री का आह्वान करते हुए पूछा कि हमारे राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी कहां है। हम यहां गैरसैंण से धात लगाकर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड से पूछना चाहते हैं कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कहां पर है? किस गांव में है? किस स्थान और तोक में है??हमारा राज्य वासियों से वादा है कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम गैरसैंण में आधारभूत ढांचे का निर्माण कर राजधानी बनाएगी। मौन उपवास/ धरने में बड़ी संख्या में हमारी बहनों ने भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान गैरसैंण क्षेत्र की सम्मानित भाई-बहनों, विभिन्न महिला मंगल दलों, उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कुंजवा , पूर्व सांसद श्रीप्रदीप टम्टा, विधायक श्री मदन सिंह बिष्ट , श्री फुरकान अहमद , श्री आदेश चौहान , पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, श्री मनोज रावत , कांग्रेस वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.