पदयात्रा निकाल बंगाली समाज ने जताया आक्रोशः बांग्लादेश में कट्टरपंथियों से हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति द्वारा आज नगर में पद यात्रा निकाल कर बांग्ला देश में अराजक तत्वों द्वारा हिन्दू परिवारों के किये गये नर संहार के दौरान मारे गये लोगों को श्रद्ध।जलि अर्पित की गई और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से बांग्ला देश में रह रहे सभी हिन्दू परिवारों की जान माल की सुरक्षा करने की मांग की। इससे पूर्व हजारों की संख्या में बंगाली समाज के हजारों लोगों के साथ भारी संख्या में शहर वासी किच्छा बाईपास पर स्थित रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। जहां वक्ताओं ने कहा कि बांग्ला देश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का तख्ता पलट होने के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अमानवीय क्रूर अत्याचार, महिलाओं से बरबर्ता, छोटे बच्चों की हत्या, हिन्दुओं के घरों व धार्मिक स्थलों को जलाने की घटनायें हुई। उन्होंने कहा कट्टरपथियों का निशाना केवल हिन्दू परिवार ही थे। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति भारत सरकार व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन से मांग करती है कि बांग्ला देश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ अविलम्ब हस्तक्षेप कर न्याय दिलायें नहीं तो देश व्यापी आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान प्रादेशिक बंगाली;शेष पेज सात परद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर गांगुली, महासचिव आशुतोष राय, कोषाध्यक्ष विकास सरकार, परिमल राय आदि ने सम्बोधित किया।


इसके बाद हाथों में तखतियां लेकर हजारों की संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ कट्टरवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पद यात्रा शुरू की। पद यात्रा रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर काशीपुर बाईपास मार्ग, अग्रवाल धर्मशाला रोड़, मुख्य बाजार, नैनीताल रोड़, रोड़वेज स्टेशन, डीडी चौक होते हुए वापस रामलीला मैदान में समाप्त हुई। पद यात्रा में एसपी सरकार, एडवोकेट जीवन राय, पूर्व पार्षद प्रमोद शर्मा,विमल घरामी, समीर राय, नारायण महाजन, शंकर चक्रवर्ती, ममता हालदार, आनन्द सरकार, उत्तम दत्ता, दिलीप अधिकारी, केके दास, दीपक चक्रवर्ती, शुभम दास, मानस बैरागी, गौर चन्द, नन्द शर्मा, फणीन्द्र गाईन, वनहरी विश्वास, रोहित मंडल, अशोक विश्वास, संजय आईस, रमेश विश्वास, अरविन्द विश्वास, रमेश मजूमदार, पंकज दास गुप्ता, सुमित राय, कल्याण सरकार, प्रदीप साह, पिंटू राय, आदित्य, अमित वैद्य, विकास विश्वास, विकास मल्लिक, रंजीत तिवारी, सन्यासी गोलदार, अम्बर मंडल, राहुल सरकार, अरविन्द विश्वास, राधाकान्त सरकार, बुलबुल राय, मलीना विश्वास, अनीमा सरकार, रीता मंडल, जसोदा डे, मोनिका ढ़ाली, प्रीती साना, कविता, जयंति राय, दिव्या साह, गोमती, प्रमिला ढ़ाली, अंजली, शकुंतला, सीमा, पूजा, शालिनी, राधा, कामिनी, मीना शर्मा, नवकुमार साना, श्यामल मंडल, बलाई विश्वास, सुमित राय, गोपाल मजूमदार, अर्जुन विश्वास सहित ट्रांजिट कैम्प, रविन्द्र नगर, जगतपुरा, आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी, मुखर्जी नगर, संजय नगर, अरविन्द नगर, राय कालोनी, राजा कालोनी, शिव नगर, विवेक नगर, कृष्णा कालोनी, कल्याणी व्यू, सिंह कालोनी आदि कालोनियों से आये हजारों की संख्या में महिला पुरूष शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.