हल्द्वानी में गौमूत्र टैंक की सफाई करते दंपत्ति की दम घुटने से मौत
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। गोमूत्र का टैंक सफाई करने के दौरान दंपती की दम घुटने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मुखानी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। दपंती मूलरूप से पीलीभीत जिले के बीसलपुर ग्राम रजऊ के रहने वाले थे। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार मुखानी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की बिठोरिया नंबर एक में गोशाला है। जहां पर पीलीभीत जिले के रजऊ कस्बा निवासी 40 वर्षीय मटरू लाल काम करता है और परिवार के साथ यहीं पर रहता है। गौशाला के मालिक जगदीश के अनुसार आज सुबह उन्होंने टैंकर मांगकर गोमूत्र का टैंक साफ करवाया। टैंक में थोड़ा गोमूत्र बच गया था। जिसे साफ करने के लिए मटरू गो मूत्र के गडडेे में उतर गया। तभी दम घुटने से वह टैंक के अंदर बेहोश हो गया। पति को बेहोश पड़ा देखा 35 वर्षीय पत्नी रानी उन्हें बचाने के लिए टैंक में गई। जैसे ही वह गडडेे में उतरी तभी उसका भी दम घुट गया और वह भी बेहोश हो गई। दोनों पति-पत्नी को बेहोश होता देख जगदीश जोशी ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बमुश्किल टैंक से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए कालाढूंगी रोड स्थित निजी चिकित्सालय में भिजवाया। जहां उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। दोनों को एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। परिजन दोनों शवों को वापस घर ले गए। लेकिन जगदीश जोशी ने मामले की सूचना मुखानी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने घटना स्थल पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों के तीन बच्चे हैं और मृतक कई वर्षों से यहां गौशाला की देखरेख कर रहे थे।।