नानकमत्ता में चोरों का आतंकः दिनदहाड़े दूधिया की 50 ली दूध समेत मोटरसाइकिल लेकर चोर फरार

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी व लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, सिसई खेड़ा में दो मोटरसाइकिल चोरी होने के बाद खाने से 500 मीटर दूरी पर चोरों ने दूधिया की 50 ली दूध समेत मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने से सिसईखेड़ा के व्यापारियों में खास रोष है। पुलिस ने अभी तक किसी भी मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोर गिरोह के हौसले इतने बुलंद हैं कि कल शुक्रवार को करीब 12 बजे नानकमत्ता थाने से मात्र 500 मीटर दूरी पर मोटरसाइकिल से दूध वितरण करने गए दूधिया सुरजीत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी ग्राम सड़ासडिया जब गांव में निक्कू सिंह के घर में दूध देने गया तो घर के बाहर खड़ी उसकी मोटर साइकिल संख्या यूके 06 5927 को चार दूध के ड्रम समेत मुंह पर कपड़ा बांधकर आए युवक ने चोरी कर ली। दूध देकर बाहर आए दूधिया ने जब अपनी मोटरसाइकिल मौके पर नहीं देखी तो उसके होश उड़ गए। ड्रम में करीब 50 लीटर दूध था,आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसने मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था, सुरजीत सिंह ने बताया कि उसकी नानकमत्ता में चौराहे पर खटीमा रोड पर टुरना डेरी है। रोजाना की तरह वह आज भी घरों में दूध देने गया था, सुरजीत सिंह ने मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना पुलिस को दे दी। इधर थाना क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना से लोगों में खासा आक्रोश है। सिसई खेड़ा में 6 अगस्त को आशीर्वाद किराना स्टोर पर ब्रशकेत राणा की मोटरसाइकिल संख्या ना06-बी ए 1360 चोरों ने चोरी कर ली, पुलिस अभी चोरी का खुलासा करती की 8 अगस्त को सिसईखेड़ा में ही बूट हाउस के स्वामी रोहित की दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी दिनदहाड़े हो गई,बाइक चोरी की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा रिपोर्ट न दर्ज करने पर सिसई खेड़ा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पाली के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कहा कि दिनदहाड़े चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय मामलों कोरफा दफा कर रही है,इधर ग्राम ध्यानपुर में भी एक छात्र जो कोचिंग से वापस आ रही थी दिनदहाड़े दो युवकों ने उसका पर्स व मोबाइल छीन लिया,दोनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद उनकी पहचान भी हो गई थी,लेकिन पुलिस में रिपोर्ट न होने के कारण पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे चोरी की वारदात में लूट की वारदात करने वाले लोगों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, हालांकि पुलिस का दावा है कि पुलिस बाइक चोरों की तलाश में लगी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.