टनकपुर किरोड़ा नाले में मैक्स वाहन बहने से महिला की मौत,कई लोग घायल
टनकपुर (उद संवाददाता)। भारी बरसात के बीच टनकपुर किरोड़ा नाले में मैक्स वाहन तेज बहाव में बहने से एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कार्य शुरू किया। उपजिला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में किरोड़ा बरसाती नाले के रपटे में शुक्रवार सुबह एक मैक्स जीप तेज बहाव में बह गई। बताया जा रहा है कि हादसे में एक बच्ची की मौत हुई है। रेस्क्यू टीम ने सात यात्रियों को नाले से बाहर निकाल लिया । जिसमें से एक मृतक बच्ची भी है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोग जनपद उधमसिंह नगर के ग्राम पकड़िया के रहने वाले हैं। छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने बताया है कि वाहन में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है। दो लोगों की खोजबीन जारी है। एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर बरसाती नाले में मैक्स वाहन बह गया है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए मौके पर दो टीम को रवाना किया गया। बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को बाहर निकाला। इससे पूर्व प्रशासन की टीम ने पोकलैंड की मदद से तीन लोगों को नाले से बाहर निकाला। जानकारी में आया है कि जीप में 9 लोग सवार थे। सात लोगों को टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। मृतका का नाम बलविंदर कौर बताया जा रहा है जबकि घयलों में पवनदीप कौर, निवासी ग्राम हरदुलिया खटीमा,अमनदीप कौर,सीमा, निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा, चालक उवेश आदि शामिल हैं। सोना कौर और मंगल सिंह लापता बताये जा रहे हैं। बता दें कि हर साल मानसून सीजन में किरोड़ा नाला उफान पर बहता है। जहां पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं।