कॉलोनी में जल निकासी की अव्यवस्थाओं को लेकर डीएम से मिले कस्तूरी वाटिका के निवासी
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। श्री कस्तूरी वाटिका, फेस-3, बिगवाडा, वार्ड 16 के निवासियों ने कॉलोनी में जल निकासी की ठोस व्यवस्था न किए जाने के विरोध में कलाक्टरें में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि वहविगत 2 वर्षों से कालोनी में निवास कर रहे हैं। कॉलोनी के मानचित्र में पानी निकासी हेतु समुचित व्यवस्था दर्शायी गयी है. लेकिन धरातल में ऐसा कुछ भी नहीं है। कॉलोनी में पानी निकासी हेतु कोई व्यवस्था नहीं है। कॉलोनी में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। बाहरी कॉलोनियों का पानी भी इस कॉलोनी में आ रहा है। क्लोनोनाईजर द्वारा दो वर्षों से पानी निकासी हेतु आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन पानी की निकासी की उचित व्यवस्था आज दिन तक नहीं हुई है। जल भराव के कारण जहरीले जन्तु, सांप आदि घरों में घुस रहे हैं जिससे कॉलोनीवासियों को जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से मौका मुआयना कर उक्त सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।