केदारनाथ से शिला ले जाने के कारण आई आपदा ! कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान से कांग्रेस लाल
अब केदारघाटी में आयी आपदा पर भी शुरू हुई राजनीति
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद अभी राहत कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन केदारघाटी में बादल फटने से हुई तबाही के बाद अब उत्तराखंड के नेता आपदा पर भी राजनीति कर रहे हैं। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी और कांग्रेस केदारनाथ में आई आपदा की वजह एक दूसरे को बता रहे हैं। कांग्रेस ने आपदा का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है। बीते बुधवार को उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। स्थिति ये है कि यहां 6 दिन से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस सहित सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है। लेकिन इस बीच उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस पूरी आपदा का जिम्मेदार बीजेपी पर लगाया है। करन माहरा ने प्रदेश सरकार को केदारनाथ आपदा का जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही देश में जगह-जगह आ रही आपदा का सीधा जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बता दिया। उन्होंने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण के लिए शिला ले जाने, केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह का कानून तोड़ने और देवी की गुफा का नाम बदलने को केदारनाथ में आपदा का कारण बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है कि जिसने अपराध किया है सजा उसे ही मिलनी चाहिए गरीब जनता को नहीं।अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी पर इतने बड़े आरोप लगाए तो फिर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी के ओर से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा आयोजित केदारनाथ प्रतिष्ठा सम्मान पदयात्रा पर तो सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने भी कह दिया कि उनकी यात्रा को खुद भगवान केदारनाथ ने रोक दी क्योंकि उनकी नियत ही साफ नहीं थी। इसके साथ ही बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने केदारनाथ यात्रा का राजनीतिकरण किया है।
वहीं अब कांग्रेस ने भी एक बार फिर भाजपा नेताओं के बयान पर हमलावर रूख अख्तियार कर लिया है। उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने फेसबुक पेज पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का एक वीडियो शेयर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस के अनुसार पिछले दिनों केदारनाथ जी समेत उत्तराखंड के गढ़वाल में कई जगहों पर आपदा जैसे हालत रहे हजारों यात्री जो यात्रा हेतु उत्तराखंड में आए है लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण दर्शन नहीं कर पाए, पहाड़ों, जंगलों में फंस गए, कई बीमार हो गए, कई की तो मृत्यु भी हो गई जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की है की यात्राओं को सुचारू रूप से चलाया जाए, किसी भी प्रकार की आपदा के लिए पहले से सभी व्यवस्थाएं बनी रहे लेकिन उत्तराखंड भाजपा सरकार के मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल तो विपक्ष को कोसते कोसते ये भूल गए कि श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा तो कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा आयोजित कि गई थी लेकिन लाखो यात्री जो स्वेच्छा से अपनी यात्रा के लिए देश विदेशों से आए थे और आपके यात्रा प्रबंध सही ना होने के कारण पहाड़ों में फंस गए जिनका आपके द्वारा हंसी ठिठोली करके मजाक कैसे बनाया जा सकता है.? कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने तो सोनप्रयाग व अन्य जगह यात्रियों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए लेकिन आप तो सभी यात्रियों का मात्र मजाक उड़ाने में व्यस्त दिख रहे है, बाबा केदार आपको और आपकी पार्टी के नेताओं को माफ नहीं करेंगे जो ऐसी आपदा में भी ओछी राजनीति कर उत्तराखंड की प्राण प्रतिष्ठा पर आघात कर रही है, आपको माफ़ी मांगनी चाहिए समस्त शिव भक्तो से जिनकी आस्था बाबा केदार पर है।