सोनप्रयाग में पैदल आवाजाही के लिए सेना ने बनाया रस्सी का पुल

0

रूद्रप्रयाग। जोशीमठ से सेना की 418 इंजीनियरिंग कोर की टीम केदारघाटी के सोनप्रयाग में पैदल आवाजाही के लिए पुल बना चुकी है। सेना की यह टीम 9वीं स्वतंत्रा ब्रिगेड के कमांडर के दिशा-निर्देशन में सोनप्रयाग पहुंची है।जोशीमठ ब्रिगेड से 418 इंजीनियरिंग कोर की पहली टुकडी दो दिन पहले ही सोनप्रयाग पहुंच गई थी। इस टीम ने सोनप्रयाग में मंदाकिनी के ऊपर एक पैदल पुल बनकर तैयार हो चुका है। इस काम में दो अधिकारी, तीन जेसीओ और 20 जवान शामिल हैं। 418 इंजीनियरिंग के ओसी के नेतृत्व में सेना की ये टीम मंदाकिनी के ऊपर एक साठ फीट लंबा और दूसरा 80 फीट लंबा पैदल ब्रिज तैयार कर रही है।नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे रस्से बांधने के बाद इन्हें कसकर सीढ़ी बनाई जाएगी। इसके ऊपर लकड़ी के फट्ट लगए जा रहे हैं। किनारे से सुरक्षा के दृष्टिगत भी रस्सी लगाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.