मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को आपदा की सूचना पर अलर्ट मोड में कार्य करने के दिए निर्देश

0

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र, देहरादून पहुंचकर प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली
देहरादून । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र, देहरादून पहुंचकर प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए जनसुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी ध्यान रखें कि संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने, राहत-बचाव कार्यों, सुरक्षा की दृष्टि से पुनर्निर्माण व पुनर्वास के लिए जो भी धन की आवश्यकता पड़ेगी उसे शासन द्वारा अविलंब स्वीकृति दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हर सम्भव कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने के साथ ही किसी भी आपदा की सूचना पर बिना कोई कोताही बरते जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
मौसम विभाग ने कुमाऊं के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया
उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है। बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कुमाऊं के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 1 अगस्त को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद देहरादून, टिहरी, चम्पावत, नैनीताल, पौड़ी और उधम सिंह नगर के जिलाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर कक्षा एक से बाहरवीं तक सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है. आदेश में कहा गया है कि आदेश को अनुपालन न करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.