घर घर तिरंगा…! पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुहिम शुरू : देशवासियों से इस वर्ष भी तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करने का आग्रह
नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देशवासियों के लिए प्रसारित मन की बात रेडियो प्रसारण में सभी यूजर से तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी साझा करने की मुहिम शुरू की है। इसके साथ ही पीएम ने भारत के ओलंपिक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का आह्वान किया है। भारत 15 अगस्त 2024 को अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है क्योंकि 1947 में इसी दिन ब्रिटिश औपनिवेशिक ताकतों ने भारत की धरती छोड़ी थी, जिससे भारतीयों को एक स्वतंत्र राष्ट्र स्थापित करने की शक्ति मिली थी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 112वीं संस्करण सुना। इस दाैरान गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी माैजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के जन-जन से पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी https://harghartiranga.com/ पर तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करने का आग्रह किया है। सभी प्रदेशवासी इस मुहिम का हिस्सा बनें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी जरूर अपलोड करें।