आई साईट अस्पताल में छह माह के बच्चे को मिली आँख की रोशनी
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। बिलासपुर रोड स्थित आई साईट नेत्र चिकित्सालय में छह माह के बच्चे का मोतियाबिंद का सपफल ऑपरेशन करके बच्चे की आंख की रोशनी मिली है। जानकारी के अनुसार 6 माह के बच्चे को मोतियाबिन्द की शिकायत थी जिसके लिये उसको दिल्ली रेफर किया गया था। किसी ने परिवार को बिलासपुर रोड स्थित आईसाईट अस्पताल में जाने की सलाह दी। जिस पर मासूम को आई साईट अस्पताल लाया गया। यहां उसका अस्पताल की नेत्रा रोग विशेषज्ञ डा. रेनुका मिश्रा एवं डा. अमित मिश्रा ने बच्चे का मोतियाबिंद का आपरेशन लेन्स प्रत्यारोपण के द्वारा आध्ुनिक मशीनों से किया। बच्चा अब बिलकुल स्वस्थ है और उसकी आँखो की रोशनी लौट आयी है। बता दें डा. रेनुका मिश्रा क्षेत्रा की एक मात्रा रेटिना आंखों के पर्दे की विशेषज्ञ है। आई साईट आंख अस्पताल में हर प्रकार की आंखों की बिमारियों का इलाज किया जाता है। अस्पताल के चिकित्सक अमित मिश्रा को लगभग 25000 आपरेशन का अनुभव है। उन्होंने एक दिन में 100 से ज्यादा ऑपरेशन करने का कीर्तिमान भी बनाया है। अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाता है। अस्पताल में उत्तर प्रदेश के आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क उपचार की सुविध भी उपलब्ध् है।