सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट घोषित

0

नई दिल्ली। एनटीए ने नीट यूजी का संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों के स्कोर में संशोधन किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ से अपना संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर कई याचिकाओं पर सुनवाई की थी। इसी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रिजल्ट को सार्वजनिक करने के आदेश दिए थे। इसी आदेश के तहत एनटीए ने रिजल्ट को फिर से आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट को स्टूडेंट्स अपनी डिटेल्स डालकर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल नीट यूजी मेंस एग्जाम 5 मई, 2024 को आयोजित की गई थी।नीट यूजी मुख्य परीक्षा के परिणाम 4 जून, 2024 को घोषित किए गए थे। करीब 24 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। री एग्जाम 23 जून, 2024 को आयोजित की गई और परिणाम 30 जून, 2024 को घोषित किया गया। कुल 1563 उम्मीदवार के लिए री एग्जाम आयोजित किया जाना था। नीट पेपर लीक को लेकर अभी तक कई गिरफ्तारी भी हो चुकी हैं। मामले को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन भी हुए। छात्रों की मांग है कि एग्जाम को रद्द कर एक बार फिर से परीक्षा कराई जाए। हालांकि मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है और सुनवाई लगातार हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.