बड़ी खबर : गधेरे में डूबे सेना के जवान हिमांशु दफौटिया का शव बरामद

0

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर की हिमांशु की खोजबीन 
भीमताल। पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेटा गांव के पुल के पास परिताल में बीते मंगलवार को गधेरे में नहाते समय डूबे सेना के जवान हिमांशु दफौटिया का आज शव मिल गया है । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर हिमांशु की खोजबीन की। साथ ही ड्रोन की मदद से भी हिमांशु को खोजा जा रहा था। आज सोमवार को दोपहर 12 बजे हिमांशु का झरने में पानी का स्तर कम होने से मिल गया है। बताया जा रहा है की शव बहकर 50 मीटर नीचे पत्थर से दबा था। पोस्टमॉर्टम के लिए जवान के शव को अब हल्द्वानी लाया जा रहा है। बीते मंगलवार 09 जुलाई की शाम 3.30 बजे सभी दोस्त घूमने के लिए यहां पहुंचे हुए थे। लेकिन गधेरे में पानी देख सभी नहाने उतर गए. हिमांशु के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह सभी लोग कुमाऊं रेजीमेंट के नाइन कुमाऊं की यूनिट में हैं, जो दिल्ली में तैनात हैं। सभी दोस्त छुट्टी पर घूमने आए हुए थे. बमेटा पुल के पास गधेरे में जिस जगह हिमांशु दफौटिया अपने चार दोस्तों के साथ नहा रहा था। उस जगह एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सभी से पानी का बहाव अधिक होने की बात कहकर नहाने से मना किया था। जिसके बाद चार दोस्त वापस आ गए थे। लेकिन हिमांशु गधेरे में नहाते रहा अचानक पानी का बहाव तेज होने से हिमांशु बह गया।  स्थानीय लोगों ने कहा अगर हिमांशु बुजुर्ग की बात मान लेता तो शायद वह डूबा नहीं होता। पदमपुरी मार्ग पर सड़क से नीचे बहने वाली परीताल में बीते तीन साल में चार लोगों की मौत हो चुकी हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन की ओर से परीताल में नहाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.