पूर्व सीएम हरदा का बड़ा बयानः कांग्रेस ने उत्तराखंड के बाजार में खोलीं मोहब्बत की दो नई दुकान !
कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत से मैं बहुत अभीभूत हूं : हरीश रावत
देहरादून(उद संवाददाता)। पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की दोनों सीटों पर हुई जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि आज मंगलौर और श्री रुबद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत से मैं बहुत अभीभूत हूं। मैं बार-बार श्री बद्रीनाथ जी की धरती और मंगलौर की धरती को प्रणाम करना चाहता हूं, उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीताकर कांग्रेस पार्टी को उत्तराखंड में और मुझको भी मेरे राजनीतिक जीवन के इस प्रहर में एक नई स्फूर्ति व एक नई ऊर्जा प्रदान की है। 2014 के बाद मेरे लिए जीत का स्वाद चखना बहुत कठिन हो गया है, थोड़ा मेरा उत्साह 2017 में हरिद्वार ग्रामीण से मिला, लगभग 40 वर्ष से भी ज्यादा समय के बाद वहां से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अनुपमा विजयी हुई। वर्ष 2017, 2019, 2022 और उसके बाद 2024 की लगातार हारें मेरे आत्मबल पर निरंतर प्रहार कर रही थी, आत्मबल संजोना कठिनतर होता जा रहा था। तीन उपचुनाव पिथौरागढ़, थराली और बागेश्वर में मैंने संपूर्ण शक्ति लगाकर काम किया, बदले में केवल हार और उलाहना मिली। मगर आज श्री बद्रीनाथ और मंगलौर की जीत ने हमें यह संदेश दिया है कि भगवान के घर और जनता के घर में देर हो सकती है, मगर अंधेर नहीं हो सकता है। कुछ देर में ही सही, मगर कांग्रेस को संजीवनी देने वाली विजय हासिल हुई है। उत्तराखंड की जनता, श्री बद्रीनाथ और मंगलौर की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद। वहीं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा उपचुनाव में बद्रीनाथ की अभूतपूर्व जीत पर कांग्रेस प्रत्याशी भाई लखपत बुटोला जी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई, आप सभी इक जुटता से कांग्रेस पार्टी ने यह चुनाव जीता है, यह जीत उत्तराखंड की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्पित है और यह भगवान बद्रीविशाल का कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद है। पहले अयोध्या और अब बद्रीनाथ से भाजपा की बड़ी हार ने गंभीर संदेश दिया है कि हर बार विपक्षी पार्टी तोड़कर और उनके प्रत्याशियों को धन और पद का प्रलोभन, सांप्रदायिकता फैलाने और विभाजनकारी नीतियों पर बार-बार चुनाव नहीं जीते जा सकते, चुनावों में कांठ की हांडी बार-बार चूल्हे पर नहीं चढ़ा करती, उत्तराखंड की जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार महिला उत्पीड़न से त्रस्त है और भाजपा केवल झूठ, जुमले और धर्म के नाम पर वोट बटोरना चाहती है, जिसको की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। उत्तराखंड के कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी जी के संदेश को सार्थक किया है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के नफरत के बाजार में मोहब्बत की दो नई दुकान खोलीं हैं।