हवालात में कैद हुए पूर्व सीएम हरीश रावतः वोट के लुटेरों ने वही कर डाला जिसका डर था!
मंगलौर उपचुनाव में गुंडागर्दी के खिलाफ किया मंत्र जाप, कांग्रेस विधायकों ने भाजपा के खिलाफ काटा हंगामा
रूड़की(उद संवाददाता)। मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान लिब्बरहेड़ी में हुए बवाल को लेकर देर शाम तक हंगामा जारी रहा। वहीं सियासी घमासान के बीच लिब्बरहेड़ी गांव जाने की जिद कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पुलिस ने नहर पुल के पास रोक लिया। इस बात को लेकर काफी देर तक नोकझोंक होती रही। इसके बाद हरीश रावत वहीं पर बैठकर मंत्र जाप करने लगे। पुलिस उनको सरकारी गाड़ी में बैठाकर मंगलौर कोतवाली ले गई। यहां पर पूर्व सीएम व उनके समर्थकों ने खुद को हवालात में बंद कर लिया और पुलिस प्रशासन पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। वहीं बवाल के मामले में एक तहरीर भी पुलिस को दी गई है। बता दें कि लिब्बरहेड़ी के बूथ नंबर 53-54 पर मतदान के दौरान बवाल हो गया था। मौजूद लोगों का कहना है कि हंगामे के दौरान फायरिंग भी हुई है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंचा। किसी तरह हालात पर काबू पाया गया। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए। मंगलौर में बवाल की घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यत्तफ करते हुए कहा कि मंगलौर लिब्बरहेडी के निवासियों को वोट करने से रोक गया। यह घटना अत्यंत शर्मनाक है यह लोकतंत्र का गला घुटने की कोशिश है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय रुड़की में धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यत्तफ किया। मंगलौर में सियासी तनाव के बीच पूर्व मुख्यमत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के कई विधायकों ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय पुलिस चौकी में डाला डेरा डाल दिया । इसी बीच मंगलौर विधानसभा में आठ से दस राउंड हवाई फायर होने की बात सामने आ रही है। जिसको लिए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मंगलौर उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद बड़ा बयान दिया है। हरदा ने हिंसा के लिए शासन प्रशासन और भाजपा सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वोट के लुटेरों ने वही कर डाला जिसका डर था। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने लोगों को वोट न डालने के लिए आतंकित किया है। शासन-प्रशासन की मिली भगत से उनके लोगों को पीटा गया है। जिसके विरोध में हरदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रुड़की में पुलिस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। मंगलौर विधानसभा के लिबरहेडी में पुलिस प्रशासन एवं मतदान कर्मियों की मौजूदगी में गोलीबारी एवं बाहरी राज्यों से गुंडे लाकर डंडे चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाही की माँग की। बता दें मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हुआ है। मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेसी नेता भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत का इस पर बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जाली वोट डलवा रही है। मंगलौर में उपचुनाव में मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस भाजपा पर कई आरोप लगा रही है। हरीश रावत का कहना है कि मंगलौर विधानसभा का चुनाव भाजपा किसी भी हद तक जाकर जीतना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उस वत्तफ कही जब वो लिबरहेड़ी में हुए घोटाले को लेकर गांव मे जाने का प्रयास कर रहे थे और उन्हें रोक दिया गया है। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान हरीश रावत ने भाजपा सहित पुलिस-प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि भड़ाना ने पूरा उत्तराखंड खरीद लिया है। जिसके चलते लिबरहेड़ी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए मुस्लिम समाज के लोगो को वोट नहीं डालने दिया। इसके साथ ही उनके साथ मारपीट की। इसी बात को लेकर वो लिबरहेड़ी जा रहे थे लेकिन पुलिस- प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से पहले ही रोक लिया।