दानपुर में जेसीबी से दर्जनों घरों को ध्वस्त कर विभाग की जमीन को खाली कराया
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। कोर्ट के आदेश पर गुरूवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में विभागीय टीम ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ निकटवर्ती ग्राम दानपुर में जेसीबी की मदद से दर्जनों घरों को ध्वस्त कर विभाग की जमीन को खाली करा दिया। सूचना पर विधायक शिव अरोरा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को 24 घंटे का वक्त देने के निर्देश दिए। लेकिन विधायक के जाते ही टीम ने फिर से निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया। लोनिवि की कार्रवाई से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कार्रवाई जारी रही। बताया जाता है कि सभी भवन स्वामियों को पूर्व में नोटिस देकर घर से सारा सामान निकालने की मोहलत भी दी गई थी परंतु लोगों ने अपना सामान नहीं निकाला था। जिसके बाद आज आखिरकार विभाग द्वारा जेसीबी की मदद से अपनी जमीन को खाली करा दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम दानपुर में लोक निर्माण विभाग की भूमि है जिस पर करीब चार दर्जन परिवारों द्वारा अवैध रूप से पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। जिन्हें भूमि खाली करने के लिए विभाग द्वारा पूर्व में कई बार नोटिस दिये जा चुके थे परंतु परिवारों द्वारा भूमि खाली नहीं की जा रही थी। जिस पर विभाग द्वारा न्यायालय की शरण ली गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि पर बसे परिवारों को भवन से सामान निकालने के लिए मोहलत देने के लिए कहा गया। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने मोहलत भी दी। लेकिन परिवारों द्वारा सामान नहीं निकाला गया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह के नेतृत्व में विभागीय अधिकारी विनोद धनवाल, पीसी बहुगुणा, हरीश जोशी आदि विभागीय टीम के साथ भारी पुलिस बल लेकर ग्राम दानपुर में पहुंची और विभागीय जमीन को खाली करने के लिए भवनों पर जेसीबी चला दी । इससे वहीं के परिवारों में हड़कम्प मच गया। कार्रवाई शुरू होते ही लोग अपना सामान खुद ही समेटने लगे। मामूली विरोध के दौरान विभागीय भूमि पर अवैध रूप से बने सभी भवनों को ध्वस्त कर दिया गया।