हल्द्वानी में लगातार बारिश से कई घरों में घुसा पानीः 12 घंटे बाद खुला भवाली-अल्मोड़ा हाईवे

0

नैनीताल। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को 12 घंटे बाद खुला। दो मशीनों से मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारू किया गया। जिससे अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, डीडीहाट, रानीखेत, द्वाराहाट, धारचूला और हल्द्वानी की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिली। खैरना पुलिस ने सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार को बारी-बारी से छोड़ा। कैंची धाम के एसडीएम वीसी पंत ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग का यातायात डायवर्ट कर दिया गया था। अब हाईवे खुलने से यातायात को बहाल किया गया है। वहीं रविवार को दिनभर बारिश से हल्द्वानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 99.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। अधिकतम पारा 24.6 और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि एक से सात जुलाई के बीच औसतन 286.7 मिमी बारिश हो चुकी है। एक जून से अब तक जिले में 384 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। इधर पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। हल्द्वानी में लगातार बारिश से हल्द्वानी से लेकर हल्दूचौड़ तक कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया। मोतीनगर से लेकर जयपुर बीसा तक सिंचाई नहर का पानी लोगों के घरों में घुस गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 87 घरों में पानी घुसने की सूचना आई। उधर हिमालया कॉलोनी छड़ायल सुयाल में घुटनों तक पानी भर गया। 10 घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान भी खराब हो गया। दमुवाढूंगा क्षेत्र में रकसिया नाले में दो बाइक सवार बहते-बहते बचे। उनकी बाइक नाले में बह गई। पानी रुकने के बाद लागों की मदद से बाइक निकाली गई। नगर निगम की टीम हिमालयन कॉलोनी में पानी निकालने के लिए मोटर लेकर पहुंची लेकिन भारी जलभराव के कारण मोटर चलाने के बाद भी पानी कम नहीं हुआ। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि खेतों का पानी कॉलोनी में आ रहा है। निकासी के लिए कॉलोनी में कोई नाली नहीं है। उधर शनिबाजार क्षेत्र में 20 घरों में, प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में रकसिया नाले के कारण 20 घरों में, कालाढूंगी और तिकोनिया में दो दुकानों में, आंवला चौकी में 20 घरों में, मोतीनगर स्थित दुर्गाभगवानपुर में 15 घरों में नालों का पानी घुसने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं। मोतीनगर, जयपुर बीसा, मोटाहल्दू के ग्रामीणों का आरोप है कि जब से जिला प्रशासन ने वॉकवे मॉल के पास देवखड़ी नाले का पानी सिंचाई नहर में डाला तब से उनके घरों में पानी घुस रहा है। रविवार को जब एसडीएम पारितोष वर्मा दुर्गा भगवानपुर पहुंचे तो ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने देवखड़ी नाले का पानी सिंचाई नहरों में नहीं डालने की मांग की। उधर काठगोदाम गौला पुल और कलसिया नाले के पुल पर कई जगह गडडे हो गए। नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड में कई जगह गडडे हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.