भारी बारिश ने बरपाया कहर : चकलुआ के पास पुलिया का हिस्सा ढहने से खतरा

0

कालाढूंगी । उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है। वहीं कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुआ के पास भारी बारिश के कारण पुलिया टूट गई है। सड़क का हिस्सा भी पानी के तेज बहाव में बह गया है। बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डाल कर आवाजाही कर रहे हैं।
रविवार को कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुआ के पास हल्द्वानी-देहरादून हाईवे में पुलिया टूटने से खतरा बना हुआ है। बारिश के कारण सड़क का हिस्सा भी पानी के तेज बहाव में बह गया है। ऐसे में यह पुल कभी भी ढह सकता है। पुलिया का हिस्सा ढहने से ट्रैफिक सिंगल साइड से चलाया जा रहा है। सूचना पर कालाढूंगी पुलिस की टीम मौके पर तैनात है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.