पहाड़ों पर भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,मलवे में दबने से दो की मौत
देहरादून (उद संवाददाता)। पहाड़ों पर भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कर्णप्रयाग में गौचर के बीच गलनाऊ के पास पहाड़ी से मलबा आने से दो लोग दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों लोग हैदराबाद निवासी थे। कर्णप्रयाग में संगम घाट भी जलमग्न हो गया है। नदी और नाले उफान पर हैं।उधर मूसलाधार बारिश से पौड़ी हाईवे कई बार बाधित हो रहा है। लगातार हो रही बारिश से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से शनिवार को पौड़ी- श्रीनगर रोड़ पर कृषि विभाग के पास सड़क का पुशता टूटने से यहां पर खड़े पांच दोपहिया वाहन मलबे में दब गए। वहीं देहरादून एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण दिल्ली से देहरादून आने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। इस फ्लाइट को सुबह 8ः45 बजे एयरपोर्ट पर उतरना था। यह फ्लाइट देहरादून के आसमान में पहुंची, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट बैरंग दिल्ली लौट गई। इससे पहले एक फ्लाइट और बाद में कुछ अन्य फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी। श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से घाट डूब गए। चेतावनी स्तर से करीब एक मीटर नीचे अलकनंदा बह रही है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी के पास और बछेलीखाल के पास सुबह 4 बजे मलबा आया। मुनिकीरेती पुलिस ने श्रीनगर जाने वाले वाहनों को वाया नरेंद्रनगर होकर आगे भेजा गया।उधर उत्तरकाशी जिले के गौमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास भारी बरसात के चलते पुल टूट गया। इससे कई कांवड़ यात्री फंस गए। जिन्हें निकालने के लिए एसडी आरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर आठ कांवड़ियों को सुरक्षित निकाला। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात्रि उत्तरकाशी के पुलिस चौकी गंगोत्री द्वारा एसडी आरएफ टीम को सूचित किया गया कि चीड़वासा पुल टूट गया है। जिसमें लगभग 40 कावड़ियों नदी के दूसरे छोर पर फंस गए है। सूचना पर प्रातः एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने करीब 8 किमी पैदल दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 8 कांवडियों को सकुशल निकाल लिया गया । एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम इंचार्ज सावर सिंह द्वारा सैटेलाइट फोन के माध्यम से बताया गया कि बाकी कांवड़ियों के रेस्क्यू के लिए टीम लगातार काम कर रही है, जल्द ही सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। उधर नैनीताल जनपद से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पानी ओखलकांडा ब्लॉक की भीड़ापानी-नाई मोटर मार्ग पर शनिवार की सुबह पत्थर-बोल्डरों के सड़क पर गिरने से वाहन चालकों और यात्रियों की जान बाल-बाल बची। मूसलाधार बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ होने से छोटे-बड़े वाहन सड़क पर फंस गए। सड़क पर फंसे वाहनों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। सड़क पर जगह-जगह मलबा पड़ा होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि बारिश से सड़क पर मलबा और पत्थरों के आने से आवाजाही करते समय दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है। वहीं ओखलकांडा-पतलोट मोटर मार्ग पर जगह-जगह मलबा आने से सड़क के बंद होने से हल्द्वानी की ओर आवाजाही करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।