रोड ब्लॉक होने से जाम में फंसे पूर्व सीएम हरदाः सड़कें बदहाल हैं, मगर मंत्री पीडब्ल्यूडी गायब हैं
चमोली/ देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में मानसून की बारिश से जहां पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन से सड़कों के अवरूद्ध होने से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मैदानी जनपदों में जलभराव की समस्या से लोगों को चिंता सता रही है। वहीं आज गढ़वाल मंडल में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान में जुटे पूर्व सीएम हरीश रावत विधानसभा बद्रीनाथ उपचुनाव के लिए जाते वक्त मार्ग अवरूद्ध होने से कई घंटों तक जाम में फंसे रहे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से मुलाकात भी की। हांलाकि उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ वह पैदल मार्ग से रवाना हो गये। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम हरीश रावत ने चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से बाधित सड़कों को खोलने में विभागीय एजेंसियों को सक्रिय करने की अपील की है। आज पोखरी, विधानसभा बद्रीनाथ उपचुनाव के लिए जाते समय सड़क में मलवा आने से घुड़साली रोड पर रोड ब्लॉक हो गई। आगे के कार्यक्रमों के लिए देरी हो रही है। इसी मौके पर घुड़साली स्तिथ सिद्धपीठ मां इंद्रामती भगवती देवी जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मानसून अभी आया ही आया है और उत्तराखंड की सड़कें बदहाल हो गई हैं! मलबा आने व सड़क टूटने से राज्य की 200 से ज्यादा सड़कें अवरोधित हैं। कल पोखरी जाते वक्त मैंने भी सवा दो घंटा एक ऐसी ही स्थान पर सड़क के काम चलाऊ होने का इंतजार किया। सड़कें बदहाल हैं, मगर मंत्री पीडब्ल्यूडी गायब हैं। यह तो धन्य हैं हमारे समाचार पत्र कि एक क्षेत्र का समाचार दूसरे क्षेत्र तक नहीं पहुंच पाता! यदि सारे राज्य की सड़कों की बदहाली का चित्र एक समाचार में छपता तो सारे राज्य भर में चिंता छा जाती! सड़कें ठीक करने की व्यवस्था है, मगर नेतृत्व गायब है।