सड़क पर कुर्बानी,वीडियो वायरल,पहुंची पुलिस
रुद्रपुर, 25 अगस्त। किसी भी पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सदैव अमन शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाने का संदेश देता है। गत दिनों ईद का पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ और बकरीद के पर्व पर समाज के लोगों ने कहीं पर भी खुले में कुर्बानी नहीं दी और समाज को एक अच्छा संदेश देने का प्रयास किया। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने हाल ही में खुले में कुर्बानी पर प्रतिबंध लगाया था। इसे लेकर ईद से पहले पुलिस प्रशासन ने शांति कमेटी की बैठक बुलाकर मुस्लिम समाज के लोगों को विशेष रूप से हिदायत भी दी थी। इसके बावजूद यहां कुछ लोगों ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से सड़क में ही बकरा काट दिया। यदि समय रहते पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामला शांत नहीं कराता तो माहौल खराब हो सकता था। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की शास्त्रीनगर कालोनी में गत दिवस सड़क पर एक पक्ष द्वारा गली में बीचो बीच बकरा काटने को लेकर हंगामा हो गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गये। किसी व्यक्ति ने बकरा काटने का वीडियो वायरल कर दिया जिससे माहौल गर्म हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। जानकारी के मुताबिक गत दिवस शास्त्री नगर में एक पक्ष के द्वारा गली के बीचो बीच बकरा काट कर वहीं पर बनाना शुरु कर दिया। इसको लेकर दूसरा पक्ष को जानकारी मिली तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। देखते ही देखते वहां दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। किसी ने इस घटनाक्रम का विडियो भी वायरल कर दिया जिससे तनाव और बढ़ गया। एक पक्ष का कहना था कि दूसरा पक्ष जानबूझकर सड़क पर बकरा काट कर माहौल खराब करना चाहता है। एक दिन बाद रक्षाबंधन का त्यौहार है और महिलाओं का आवागमन सड़क से अधिक हो गया है ऐसे में खुलेआम सड़क पर बकराकाट कर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया क्योंकि बरसात के कारण नीचे स्थान पर घर होने के कारण घरो में पानी घुस गया था। इस कारण सड़क किनारे बकरा काटा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया।