ऊर्जा निगम ने तय किया नया लोड फॉरमैट: उत्तराखंड में अब नहीं चला सकेंगे एसी, फ्रिज, गीजर ,वाशिंग मशीन

0

उपभोक्ताओं पर ‘बिजली गिराने’ की तैयारी में ‘ऊर्जा निगम’ घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की संख्यानुसार तय होगा लोड और विद्युत बिल
रूद्रपुर। अबकी बार की गर्मियों में उत्तराखंड पैदा हुई बिजली की रिकॉर्ड मांग ने ऊर्जा निगम को सकते में डाल दिया है। बढ़ी  मांग के अनुरूप बिजली सप्लाई में पसीना छोड़ चुके ऊर्जा निगम ने जब अचानक बढ़ी बिजली की रिकॉर्ड मांग के पीछे की वजह  की पड़ताल की ,तो पाया कि विद्युत उपभोक्ताओं ने घरों में बिजली से चलने वाले उपकरण अधिक लगा रखे थे और विद्युत कनेक्शन कम लोड का था, जिसके चलते राज्य में बिजली की सप्लाई गड़बड़ा गई ।लिहाजा ऊर्जा निगम अब नया कनेक्शन लोड फॉरमैट तय करके सूबे के लाखों विद्युत उपभोत्तफाओं पर एक बार फिर बिजली गिरने की तैयारी में है ।ज्ञात हो कि ऊर्जा निगम द्वारा तय किए गए नए लोड फॉर्मेट के अनुसार अब घर में उपयोग में  लिए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की संख्या के आधार पर ही बिजली का बिल बनेगा और विद्युत उपकरणों की संख्या के अनुसार ही कनेक्शन का लोड भी तय होगा ।इसी क्रम में ऊर्जा निगम ने अब प्रति किलोवाट के लिए उपकरण संख्या तय कर दी है ।ऊर्जा निगम द्वारा प्रति किलो वाट के हिसाब से तय की गई उपकरणों की संख्या के अनुसार एक से दो किलोवाट लोड के कनेक्शन धारी अब केवल लाइट पंखे फ्रिज और टीवी भर चला सकेंगे और अगर उन्हें अन्य विद्युत उपकरणों  जैसे मिक्सी ,वाशिंग मशीन ,गीजर आदि का उपयोग करना है तो उन्हें अपने विद्युत कनेक्शन का लोड बढ़वाना होगा ।ऊर्जा निगम के निदेशक ऑपरेशन मदन राम आर्य के अनुसार शीघ्र ही मीटर रीडर घर-घर जाकर लोगों को उनके कनेक्शन और वास्तविक लोड की जानकारी देंगे। आर्य आगे बताया कि विद्युत कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ता उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट नचबसण्वतह में जाकर लोड बढ़ाने का आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोत्तफा प्ले स्टोर से यूपीसीएल का कंजूमर सेल्फ सर्विस एप डाउनलोड कर भी आवेदन कर सकते हैं। बताने की जरूरत नहीं कि ऊर्जा निगम की इस तमाम कवायद से विद्युत उपभोक्ताओं की जेब तो कटेगी ही, साथ ही उन्हें विद्युत कनेक्शन का लोडबढ़वाने के लिए भी हाथ पैर मारने होंगे ,क्योंकि ऊर्जा निगम द्वारा तय किए गए नए लोड फॉरमैट के अनुसार अब एक से दो किलोवाट तक कनेक्शन धारी केवल लाइट, पंखे, फ्रिज, टीवी आदि का ही उपभोग कर सकेगा। जाहिर है कि अगर उपभोत्तफा अन्य विद्युत उपकरणों का उपभोग करना चाहता है तो उसे तीन से चार किलो वाट लोड विद्युत कनेक्शन की जरूरत होगी क्योंकि नए लोड फॉर्मेट के अनुसार अब तीन से चार किलोवाट का कनेक्शन धारी ही लाइट, पंखे, फ्रिज, टीवी के साथ  वॉशिंग मशीन, गीजर,  एसी और मिक्सर का उपभोग कर सकेगा। इसी तरह पांच से आठ किलोवाट भार वाला कनेक्शन धारी अपने विद्युत कनेक्शन से लाइट, पंखे,फ्रिज, मिक्सर, टीवी, एक वॉशिंग मशीन, दो गीजर, दो एसी, एक इंडक्शन कुक टॉप, माइक्रोवेव तथाआठ से दस किलोवाट भार वाला कनेक्शन धारी लाइट, पंखे, फ्रिज, मिक्सर, टीवी, एक वॉशिंग मशीन, तीन गीजर, तीन एसी, एक इंडक्शन कुक टॉप, माइक्रोवेव आदि उपकरणों का उपभोग कर सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.