गांधी पार्क में पार्किंग का टेंडर निरस्तः जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के विरोध के चलते निगम प्रशासन बैकफुट पर आया
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के व्यापक विरोध के चलते गाँधी पार्क की दीवार के साथ नेशनल हाईवे पर पार्किग के लिये निकाले गये टेण्डर को आज नगर निगम प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिया गया है। विदित हो कि गत दिवस नगर निगम प्रशासन द्वारा गांधी पार्क की दीवार के साथ एनएच से उजाड़ी गई राम मनोहर लोहिया मार्केट सहित कई स्थानों पर पार्किग के लिये निविदा निकाली गई थी। इसकी भनक लगते ही व्यापारियों में रोष फैल गया और उन्होंने नगर निगम प्रशासन द्वारा निकाले गये टेण्डर के खिलाफ कल शाम विधायक शिव अरोरा से मुलाकात करते हुये उक्त टेण्डर को निरस्त करवाये जाने की मांग की। विधायक शिव अरोरा ने भी व्यापारियों के गुस्से को जायज मानते हुये उनकी मांग का समर्थन किया और मौके पर हीं टेंडर सम्बंधित विषय पर दूरभाष पर नगर आयुक्त
के पद पर कार्यरत शिप्रा जोशी से वार्ता कर गाँधी पार्क के चारो ओर पार्किंग के टेंडर को निरस्त करने की बात कही। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि यह बिलकुल व्यवहारिक नहीं है कि गांधी पार्क के चारों ओर पार्किंग बनाई जाए। यह व्यापारियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है ओर इससे जाम की स्थिति पैदा होंगी। विधायक अरोरा ने कहा कि जी 20 सम्मेलन के दौरान हटाएंगे गये राममनोहर लोहिया मार्किट, समोसा मार्किट के लगभग 150 व्यापरियो के पुनर्वास हेतु नगर निगम के सामने वैडिग जॉन तैयार किया जा रहा है। उजाड़े गये व्यापारियों को अगले 60 दिन मे वहां पर पुनर्वास करने के लिये नगर आयुक्त को कहा दिया गया है और अगले 10 दिन में आवंटन की प्रकिया प्रारंभ करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है और इसके लिये नगर निगम द्वारा अपनी सहमति भी दे दी है। विधायक ने कहा कि जनहित व जनता की भावनाओं के अनुरूप उनके द्वारा पार्किंग टेंडर निरस्त करवा दिया है। साथी हीं उजाड़े गये व्यापारियों का पुनर्वास जल्द से जल्द हो इसके लिए भी नगर निगम को निर्देशित कर दिया है। विधायक शिव अरोरा से मिलने वालों में मुख्य रूप से व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, राजेश कामरा, आशु ग्रोवर, सुरेन्द्र तनेजा, परवेज खान, सुरेश शर्मा, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, विनोद ठुकराल आदि व्यापारी मौजूद रहे।