दिल्ली में उत्तराखंड के भाजपा नेताओं की बैठक आज : मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व बंटवारे को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू

0

देहरादून(उद संवाददाता)। भाजपा की बड़ी बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है। दिल्ली में होने वाली बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है। इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं।भारतीय जनता पार्टी की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष बैठक लेंगे। आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहेंगे। ये बैठक केंद्रीय राज्य मंत्री और अजय टम्टा के आवाज पर होगी। आज होने वाली बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है।बता दें कि दिल्ली में होने वाली इस बैठक में उत्तराखण्ड के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व बंटवारे को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। दिल्ली में आज होने वाली बैठक की खबर के बाद से ही चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। मंत्रिमंडल विस्तार होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसके साथ ही दायित्व बंटवारे की बात भी की जा रही है। दिल्ली में बैठक में सीएम धामी भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नई दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के आवास पर मंगलवार को अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें लोकसभा चुनाव परिणाम, पार्टी के आगामी कार्यक्रम, उपचुनाव आदि विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी सांसद शामिल होंगे। जहां उपचुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने के अलावा आने वाले निकाय एवं पंचायत चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.