काशीपुर में भयानक हादसा : खनन सामग्री से भरे दो डंपरों में जोरदार भिड़ंत के बाद आग लगने से डंपर चालक जिंदा जला
काशीपुर(उद संवाददाता)। काशीपुर में खनन सामग्री से भरे दो डंपरों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान डंपर में आग लग गई और आग लगने से डंपर चालक की जलकर मौत हो गई। नेशनल हाईवे-74 पर काशीपुर टोल टैक्स पार करने के बाद दो डंपर की जोरदार भिड़ंत होने से दोनों डंपरों में आग लग गई। आग लगने के बाद डंपर में बैठा में चालक आग की चपेट में आ गया और जल गया। जलने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर उसने घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक तड़के लगभग 5ः15 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर फोरलेन पर अवैध खनन से ओवरलोड एक घोड़ा डंपर रॉन्ग साइड से काशीपुर से जसपुर की ओर जा रहा था। बताते हैं की दूसरी ओर से अपनी साइड से एक खाली घोड़ा डंपर तेजी से जसपुर से काशीपुर की ओर आ रहा था इस दौरान शिवराजपुर पट्टðी पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित शेरे पंजाब ढाबे के समीप दोनों डंपरों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पलक झपकते दोनों वहां आज की लपटों में घिरकर खाक में तब्दील हो गए। इस दौरान एकदम पर चालक हादसे की भेंट चढ़ गया। बताते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों द्वारा घटनास्थल के आसपास डेडीकेटिंग लगा करके मार्ग को वन वे कर दिया गया था।